पुलिस स्मृति दिवस पर बीआईओपी स्कूल ने अपने भूतपूर्व शहीद छात्र को दी श्रद्धांजलि
बीआईओपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, किरन्दुल में दिनांक 21.10.2024 को पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया। इस दिन हम उन बहादुर पुलिस कर्मियों की शहादत को याद करते है और सम्मान देते है, जिन्होंने राष्ट्र की सेवा में अपने प्राणों की आहुति दी। पुलिस स्मृति दिवस में राष्ट्र के ऐसे वीर शहीदों को उनके संबधित विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित कर श्रद्धांजलि अर्पित करना एवं उनके गौरव गाथा को याद करना है। ऐसे ही परियोजना विद्यालय में पुलिस स्मृति दिवस मनाते हुए विद्यालय से विद्या प्राप्त कर देश सेवा में अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले वीर जवान शहीद श्री दंतेश्वर मौर्य को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। श्री दन्तेश्वर मौर्य दिनांक 09.04.2019 को कुआकोंडा क्षेत्र के श्यामगिरी के पास नकुलनार मार्ग में हुए नक्सली हमले में शहीद हुए थे, वे भूतपूर्व विधायक भीमा मंडावी की सुरक्षा में तैनात थे। परियोजना विद्यालय के लिए यह गौरव की बात है की ऐसे होनहार और कर्त्तव्य निष्ठ देशभक्त ने परियोजना विद्यालय में अध्ययन किया। पुलिस स्मृति दिवस का कार्यक्रम प्राचार्य (प्रभारी) सुनील कुमार दुबे के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में किरंदुल पुलिस थाना से उपनिरीक्षक हेमंत साहू व उनकी टीम उपस्थित रही एवं देशभक्त को नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी, साथ ही विद्यालय के समस्त शिक्षकगण एवं विद्यार्थियों ने भी श्रद्धांजलि अर्पित कर उनको नमन किया।