Breaking News in Primes

कानफोड़ू साइलेंसर पर प्रदेश में पहली बार ऐसी कार्रवाई 15 लाख रुपए के 100 साइलेंसरों पर चला रोड रोल

0 162

उज्जैन

रिपोर्टर प्रकाश राणावत

 

कानफोड़ू साइलेंसर पर प्रदेश में पहली बार ऐसी कार्रवाई

15 लाख रुपए के 100 साइलेंसरों पर चला रोड रोल

 

एसपी ने टॉवर पर शुरू करवाई कार्रवाई

 

मोडिफाइड साइलेंसर की आवाज से दहशत फैलाने वालों पर उज्जैन पुलिस ने रविवार को ऐसी कार्रवाई की जो हमेशा याद रखी जाएगी। महंगी बाइक्स के 100 साइलेंसर को रोड रोल से कुचल दिया गया। इनकी कीमत करीब 15 लाख रुपए है। इनमें 12 हजार से लेकर 2.50 लाख रुपए तक के साइलेंसर शामिल

यह पूरी कार्रवाई एसपी प्रदीप शर्मा के मार्गदर्शन में टॉवर चौक पर हुई। यातायात डीएसपी दिलीप सिंह परिहार ने बताया 15 दिन पुलिस से पुलिस अभियान चला रही है। इसके तहत बुलेट सहित अन्य महंगी स्पोट्र्स बाइक्स में मोडिफायड साइलेंसर लगाकर पटाखे की आवाज करने वालों की धरपकड़ शुरू की गई। कुल 100 वाहन पकड़े और थाने में ही मैकेनिक को बुलवाकर मोडिफायड साइलेंसर जब्त कर सामान्य साइलेंसर लगवाए गए। वाहन चालकों पर 5 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया।

 

*21 लाख की बाइक में 2.50 लाख का साइलेंसर*

 

सुजुकी कंपनी की हायाबुसा 21 लाख रुपए कीमत वाली रेसिंग बाइक में ढाई लाख रुपए के साइलेंसर लगे थे। इन्हें चलाते समय युवकों द्वारा पटाखेदार आवाज निकालकर लोगों को डराया जाता था। ऐसी 3 बाइक को पकड़ा गया और साइलेंसर जब्त किए गए हैं। इसके अतिरिक्त बुलेट, बीएमडब्ल्यू सहित अन्य बाइक पर भी कार्रवाई की गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!