*लायंस क्लब धामनोद “प्लैटिनम” की महिला सदस्यों के द्वारा श्रृंगार उत्सव का आयोजन*
—————————————–
मिसेज 16 श्रृंगार प्रतियोगिता में पहले 20 नाम को ही एंट्री ली जाएगी
——————————————–
धामनोद- लायंस क्लब धामनोद प्लैटिनम की अध्यक्ष ला.निधि जैन एवं सचिव ला.प्रीति सोनी के द्वारा समस्त धामनोद शहर की महिला शक्ति से निवेदन किया है कि हम महिला ग्रुप मिलकर करवाचौथ व्रत के एक दिन पहले निर्विघ्न व्रत संपन्न होने की शुभकामना स्वरुप एक प्रोग्राम का आयोजन करने जा रहे हें, श्रंगार उत्सव l जिसमें
आप सभी महिला शक्ति से निवेदन है कि 19 अक्टूबर 2024 दिन शनिवार को दोपहर 12:30 बजे से सायं 5:30 बजे तक जिसमें मैसेज 16 श्रृंगार प्रतियोगिता, हेयर स्टाइल प्रतियोगिता, बेस्ट ड्रेस अप लेडी एवं फ्री फोटोशूट, मेहंदी ,हाई- टी डिनर, मीडिया कवरेज, तंबोला, गेम्स, गुड्डी बैग्स(गिफ्ट) डीजे एवं ढोल जैसे आकर्षक कार्यक्रम होंगे कार्यक्रम स्थान -साई मैरिज गार्डन मैं आयोजित किया जाएगा।
निवेदक :
लायन प्लैटिनम अध्यक्ष- ला. निधि जैन, सचिव- ला. प्रीति सोनी