बैतूल कृषि उपज मंडी में सचिव ने व्यापारियों की ली बैठक
मंडी सचिव ने खरीफ सीजन की व्यवस्थाओं को लेकर दिए निर्देश
बैतूल : कृषि उपज मंडी सचिव शीला खातरकर ने दिनांक 8 सितंबर 2024 के शाम 4 बजे बडोरा मंडी कार्यालय में मंडी के व्यापारियों की बैठक आयोजित की, बैठक में मंडी सचिव द्वारा निम्न विषयों पर विचार विमर्श किया गया, साथ ही खरीफ सीजन हेतु पर्याप्त व्यवस्था बनाए जाने के संबंध में सभी व्यापारियों को निर्देश दिए, बैठक में मंडी प्रांगण में कृषको को उनकी उपज का नगद एवं तुरंत भुगतान किया जाने के साथ प्रांगण में कृषि उपयोग की नीलामी के क्रमानुसार ही टाल कार्य प्रारंभ किया जाना, साथ ही ध्वनि विस्तारक यंत्र एवं फ्लेक्स के माध्यम से कृषक क्षेत्र में विभिन्न सूचनाओं का प्रचार प्रसार करना ।