Breaking News in Primes

सीएम हेल्पलाइन में दर्ज लंबित शिकायतों का त्वरित निराकरण करें

0 708

सीएम हेल्पलाइन में दर्ज लंबित शिकायतों का त्वरित निराकरण करें

 

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश

 

Betul samachar/कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों व समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जाए। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अक्षत जैन, एडीएम श्री राजीव नंदन श्रीवास्तव, संयुक्त कलेक्टर श्री मकसूद अहमद सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने अधिकारियों से कहा कि सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों में गंभीरता एवं अति संवेदनशीलता के साथ काम करें और शिकायतों के निराकरण में तेजी लाए। किसी भी विभाग की 50 दिन से अधिक शिकायत लंबित नहीं रहना चाहिए। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने “एक पौधा मां के नाम” अभियान की समीक्षा के दौरान निर्देशित किया कि जिले में जितने भी पौधे लगाए गए हैं उनकी फोटो वायुदूत एप पर अपलोड करें।

 

नल-जल योजना में लाए प्रगति

 

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने जल जीवन मिशन के तहत जिले में क्रियान्वित नल जल योजना की प्रगति की समीक्षा कर अधिकारियों को शीघ्र काम पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, श्रम विभाग, स्वास्थ्य विभाग, राजस्व, खनिज विभाग सहित अन्य विभागों के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी अपने कार्यालय को स्वच्छ रखें तथा अपने अधीनस्थ कार्यालयों का समय-समय पर निरीक्षण करें। इस दौरान उन्होंने आयुष्मान कार्ड धारकों तथा सामाजिक सुरक्षा पेंशन के सभी हितग्राहियों का समग्र पोर्टल पर आधार ई-केवायसी शत प्रतिशत किए जाने के निर्देश दिए। इसके अलावा बैठक में उन्होंने मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल 2.0 योजना अंतर्गत पंजीयन, अंत्येष्टि एवं अनुग्रह सहायता की प्रगति की समीक्षा कर लंबित प्रकरणों के निराकरण के निर्देश प्रदान किए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!