यदि आप भी खा रहे है यह दवाई तो हो जाए सावधान, पैरासिटामॉल सहित 53 दवाएं क्वालिटी टेस्ट में फेल
सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन (CDSCO) की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा
नई दिल्ली । देश के आम जनता की जान अब भगवान नही मेडिकल कंपनी और इन पर निगरानी रखने वाली सरकार के हाथ में है क्योंकि मध्यप्रदेश सहित देश में जिस प्रकार से फर्जी दवाइया बनाने और बिकने का खेल शुरू हो गया है उससे ऐसा लगता की जनता की जान लेने वाले ऊपर से नही नीचे ही आ चुके है । क्योंकि जिस प्रकार आप दवाइया जीवन बचाने के लिए लेते है उसके विपरीत इनका असर हो रहा है और या बहुत बड़ा रैकेट पूरे देश में संचालित हो रहा है ।
इनमें विटामिन, शुगर और ब्लड प्रेशर के अलावा कुछ एंटीबायोटिक्स भी शामिल, सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन (CDSCO) की रिपोर्ट में ये बात सामने आयी है, हैरानी की बात ये है कि गुणवत्ता जांच में फेल होने वाली दवाओं में कई नामी और बड़ी कंपनियों की दवाएं भी शामिल हैं. सनफार्मा की पैंटोसिड टेबलेट जांच में फेल हो गई है (इसका इस्तेमाल ‘एसिड रिफ्लक्स’ के इलाज में किया जाता है), कैल्शियम और विटामिन-D की टेबलेट, Shelcal और Palmosil इंजेक्शन भी फेल हो गए हैं. एल्केम हेल्थ की एंटीबायोटिक Clavam 625 भी जांच में फेल हुई है.
53 में से 5 दवाइयां बनाने वाली कंपनियों ने कहा कि ये उनकी दवा नहीं है, बल्कि मार्केट में कंपनी के नाम से नकली दवाइयां बेची जा रही हैं.