*भव्य शोभा यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ*
धामनोद;- नगर के श्री वेंकटेश बालाजी मंदिर प्रांगण में परंपरा अनुसार श्री राधा अष्टमी के दिन से सात दिवसीय भागवत कथा महोत्सव विगत 110 वर्षों से हो रहा है इस वर्ष भी आज राधा अष्टमी के पर्व पर भव्य शोभायात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन प्रारंभ हुआ शोभायात्रा श्री इच्छापूर्ति हनुमान मंदिर से वेंकटेश बालाजी मंदिर तक निकाली गई शोभायात्रा में सैकड़ो स्त्री पुरुष सम्मिलित हुए नगर में जगह-जगह शोभायात्रा का स्वागत किया गया कथा प्रवक्ता भागवत आचार्य श्री वल्लभ गोस्वामी जी महाराज जो की ब्रजभूमि मथुरा से पधारे हैं शोभायात्रा में बग्गी पर विराजमान थे कथा आज राधा अष्टमी 11 सितंबर से प्रारंभ होकर 18 सितंबर को गीता पाठ एवं यज्ञ के साथ पूर्ण होगी कथा में 11 सितंबर को श्रीमद् भागवत महात्म गोकर्ण की कथा एवं भगवान के 24 अवतारों की कथा होगी 12 सितंबर को सुखदेव परीक्षित संवाद 13 सितंबर को ध्रुव चरित्र भरत चरित्र प्रहलाद चरित्र नरसिंह चरित्र 14 सितंबर को वामन अवतार समुद्र मंथन गंगा अवतरण राम जन्म श्री कृष्ण जन्म एवं नंदोत्सव मनाया जाएगा 15 सितंबर को बाल लीला एवं गोवर्धन पूजा 16 सितंबर को श्री कृष्ण रुक्मणी विवाह महोत्सव 17 सितंबर को सुदामा चरित्र के साथ व्यास पूजन एवं कथा को विराम 18 सितंबर को गीता पाठ एवं पूर्णाहुति होगी कथा का सीधा प्रसारण भी किया जाएगा धामनोद नगर व आसपास के क्षेत्र की जनता प्रतिवर्षअनुसारर हजारों की संख्या में कथा श्रवण का लाभ लेगी। उक्त जानकारी समिति के सदस्य राजेश पारीक द्वारा दी गई