एनएमडीसी किरंदुल परियोजना में अंतर्विभागीय लॉन टेनिस प्रतियोगिता हुई सम्पन्न
किरंदुल: नवरत्न कंपनी एनएमडीसी सदैव उत्पादन के साथ पर्यावरण, क्षेत्रीय विकास के साथ अपने कर्मचारियों के शारीरिक विकास लिए समय समय पर विभिन्न प्रकार के खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन करती आई है। जिसमे प्रत्येक परियोजना के सभी विभागों के बीच प्रतियोगिता कराकर चयनित खिलाड़ियों को अंतर परियोजना स्तर पर खेलने भेजा जाता है इसी तारतम्य में दिनांक 5 सितंबर से 7 सितंबर 2024 को किरंदुल परियोजना के स्पोर्ट्स अडवाइजरी कमेटी के तत्वाधान में अंतर्विभागीय लॉन टेनिस प्रतियोगिता किरंदुल के बीआईओपी स्कूल ग्राउंड में सम्पन्न कराई गई। जिसमे आगामी दिनों में पन्ना परियोजना में होने वाले अन्तर परियोजना लॉन टेनिस प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों का चयन किया गया । चयनित खिलाड़ियों में क्रमशः बी एल ताराम, अमित पॉल, नीरज, शेख नफीस, रामु पोयाम, आकाश दीप पन्ना में होने वाले प्रतियोगिता में किरंदुल परियोजना का प्रतिनिधित्व करेंगे। आज इस प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में किरंदुल परियोजना के अभिजीत घोष एजीएम (कार्मिक), अजय बागे (सी. मैनेजर कार्मिक), श्रमिक संघ एसकेएमएस के अध्यक्ष देवरायलु, बालेन्द्र बघेल, मो. यासीन, महेश खेरवार, रोशन मिश्रा, अजय सिंह, स्पोर्ट्स एडवाइजरी कमेटी के सभी सदस्य एवं लॉन टेनिस के सभी खिलाड़ी उपस्थित थे। मुख्य अतिथि अभिजीत घोष ने सभी चयनित खिलाड़ियों को बधाइयां एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।