Breaking News in Primes

शासन प्रशासन द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का पालन करते हुए शांति पूर्ण ढंग से मनाए त्यौहार –थाना प्रभारी दीपक सिंह 

0 785

शासन प्रशासन द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का पालन करते हुए शांति पूर्ण ढंग से मनाए त्यौहार –थाना प्रभारी दीपक सिंह

 

मझौली थाना व पुलिस चौकी मड़वास में शांति समिति की बैठक आयोजित।

 

 

सीधी/मझौली

 

पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा उप पुलिस अधीक्षक अरविंद श्रीवास्तव के निर्देशन व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मझौली कुसमी सुश्री रोशनी सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में नगर निरीक्षक मझौली दीपक सिंह बघेल द्वारा मनायें जा रहा गणेश उत्सव पर्व व आने आगामी त्योहारों जश्ने ईद मिलाद उन्नवी, नवरात्रि,दशहरा ,दीपावली आदि में शांति व सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने को लेकर आज 7 सितंबर शनिवार को उपखंड के विभागीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिकों के विशेष उपस्थित में शांति समिति की बैठक आयोजित कर शासन प्रशासन के गाइडलाइन व नियमों के पालन करते हुए शान्ति, सौंदर्य व भाईचारे के साथ गणेश उत्सव,व आने वाले त्योहारो व पर्व मनाए जाने लोगों से अपील की गई। तथा थाना अंतर्गत मुस्लिम समुदाय के गांव एवं कस्बे की जानकारी ली जाकर आने वाले जश्ने ईद मिलाद उन्नवी पर्व पर शांति एवं सुरक्षा बनाए रखने के चर्चा के साथ कहां गया है कि शासन व स्थानीय प्रशासन जारी दिशा निर्देश हुआ नियमों के अनुसार पर्व मानाए तथा शांति व सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें। बैठक में उपस्थित कार्यपालिक मजिस्ट्रेट वृत्त जोबा बाल्मीक साकेत ने शासन प्रशासन द्वारा विभिन्न त्यौहारों को लेकर जारी गाईड लाइन का वाचन करते हुए पालन हेतु उपस्थित जनों को विधिवत समझाइश दी गई साथ ही विभागीय अधिकारियों को भी निर्देशित किया गया है कि सभी अपने-अपने कर्तव्यों का निष्ठा पूर्वक निर्वहन करें ताकि शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने व पर्वों के दौरान उत्सव मनाने में किसी तरह की कोई परेशानी एवं व्यवधान प्रशासन व लोगों को ना हो। बैठक में प्रमुख रूप से कार्यपालिक मजिस्ट्रेट वृत्त जोबा बाल्मीक साकेत, डॉ राकेश तिवारी, प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी मझौली अमित सिंह, जनपद कार्यालय से अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी अरविंद तिवारी, विद्युत विभाग कर्मचारी श्री पटेल के साथ क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, गणेश उत्सव समिति के सदस्य, मुस्लिम समुदाय के प्रमुख जन, क्षेत्र के पत्रकार तथा लोग सामिल रहे।

वही थाना प्रभारी मझौली के निर्देशन व मार्गदर्शन में पुलिस चौकी मड़वास में चौकी प्रभारी केदार परौहा द्वारा शांत समिति की बैठक आयोजित लोगों को गणेश उत्सव पर्व एवं आने वाले त्योहारो में शांत एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करने जनप्रतिनिधियों एवं लोगों से अपील की गई है जहां पर नायब तहसीलदार मड़वास धनकुमार कोडोपा ने शासन प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देश का वाचन किया जाकर पालन हेतु उपस्थित जनों को विधिवत समझाइस देते हुए शांतिव सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस का सहयोग करने लोगों से अपील की गई।

 

*मझौली मार्केट के व्यापारियों को दी गई समझाइश*

 

मनाए जा रहे गणेश उत्सव पर्व पर अतिक्रमण ग्रसित मझौली में मार्केट में उत्पन्न समस्या से नगर प्रशासन एवं जनप्रतिनिधि, लोगों द्वारा पुलिस प्रशासन को अवगत कराया गया जिसको दृष्टतगत रखते हुए नगर निरीक्षक मझौली दीपक सिंह, कार्यपालिक मजिस्ट्रेट वृत्त जोबा बाल्मीक साकेत, डॉ राकेश तिवारी पुलिस बल एवं पत्रकारों के साथ बैठक उपरांत में मार्केट मझौली पहुंच व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए जहां एक और नगर प्रशासन को संचित व्यवस्था बनाए जाने को लेकर निर्देशित किया गया है वहीं व्यापारियों को समझाइए देते हुए पीसीसी रोड तक सजाई गई दुकानों की सामग्री को वहां से हटवाते हुए समझाइए दी गई है कि चिन्हित की गई सीमा से आगे दुकाने ना सजाए ताकि जाम से निजात मिल सके लोगों व स्कूली बच्चों को आने जाने में कोई परेशानी ना हो। शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनी रहे। अन्यथा की स्थिति में समुचित चलानी व दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। जहां व्यापारियों द्वारा पुलिस प्रशासन व तहसील प्रशासन के समझाइश पर खुशी खुशी अपनी दुकान नाली के ऊपर से हटा चिन्हित की गई सीमा के अंदर लगाई गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!