Breaking News in Primes

जयस संगठन एवं युवा आदिवासी विकास संगठन के क्रांतिकारी युवा साथी भीमपुर दामजीपुरा क्षेत्र से चलकर पाढर हॉस्पिटल में किया रक्तदान

0 151

जयस संगठन एवं युवा आदिवासी विकास संगठन के क्रांतिकारी युवा साथी भीमपुर दामजीपुरा क्षेत्र से चलकर पाढर हॉस्पिटल में किया रक्तदान

Primes tv news bhimpur

बैतूल जिले के विकासखंड भीमपुर के कर्मठ, सक्रिय कार्यकर्ता ने निभाया अपनी जिम्मेदारी रक्तदान महादान जो सामाजिक संगठन द्वारा लगातार मरीज के लिए अपनी बहुमूल्य समय निकालकर आवश्यकता पड़ने पर दूर दरार से आकर मरीज के लिए रक्तदान करते आ रहा है ऐसे ही महतपूर जावरा के मरीज श्यामलाल सलामे जी को 8 यूनिट बी पॉजिटिव की अर्जेंट आवश्यकता पढ़ने पर दामजीपुरा से चलकर आए द्वारकानाथ (डी एन )उइके गोंडवाना के बब्बर शेर ,संतोष इवने ,बबलू प्रपाची जयस जिला महासचिव ने मिलकर वर्तमान में तीन यूनिट दिया गया इनका कहना है कि रक्तदान देने से ब्लड सरकुलेशन बढ़ता है साथ ही ऐसे ही आवश्यकता पड़ने पर आगे भी हम रक्तदान करते रहेंगे

उपस्थित पप्पू काकोड़िया जयस प्रभारी ,जनपद सदस्य भीमपुर सुखनंदन उइके संवाददाता मध्य प्रदेश मिरर ,भीम मंडाने, पंकज सलामे,शिवचारण सलामे, असीम अली आदि उपस्थित रहे

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!