Breaking News in Primes

चिचोली ब्लांक के छोटे से गांव की बिटीया ने नीट की परिक्षा में आई अव्वल क्षेत्र में खुशी का माहौल

0 568

चिचोली ब्लांक के छोटे से गांव की बिटीया ने नीट की परिक्षा में आई अव्वल क्षेत्र में खुशी का माहौल

चिचोली ( सुरेन्द्र बावने ) तहसील अंतर्गत छोटे से गांव आलमगढ़ के शिक्षक रविन्द्र बिसोने की पुत्री हिमांशी बिसोने ने रामकृष्ण मेडीकल कालेज एण्ड रिसर्च सेंटर भोपाल से सी क्रमांक 7467 मे अव्वल आकर परिक्षा उत्तीर्ण की है जिनकी नीट मे सफलता होने पर तहसीलदार अतुल श्रीवास्तव विकासखंड शिक्षा अधिकारी दिपक महाले उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य जयसिंह तोमर कन्या उच्चतर विद्यालय प्राचार्य डीके केलकर सहित स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओ ने हिमांशी पिता रविन्द्र बिसोने को ठेर सारी बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की वही क्षेत्र के जन प्रतिनिधियो मे जनपद पंचायत अध्यक्ष स्वरसती काकोडिया उपाध्यक्ष सुनिता बारस्कर समाज सेवी रमेश काकोडिया राजेन्द्र यादव ओमप्रकाश यादव चिचोली नगर परिषद अध्यक्ष वर्षा रितेश मालवीय उपाध्यक्ष वर्षा संजय आवलेकर ग्राम सरपंच सुनिल काजले उपसरपंच पत्रकार बंधुओ और आदि लोगो ने बिटीया हिमांशी को ह्रदय से बधाई प्रेरित कर कहा कि हमारे चिचोली के ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे डाक्टर बनकर गरीबो की और महिलाओ की सेवा करने अपील की यह देख ग्राम आलमगढ मे खुशी का माहौल है

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!