Breaking News in Primes

चार्ली मोबाईल शॉप से मोबाईल चोरी करने वाला आरोपी चंद घंटों में गिरफ्तार”

0 774

“चार्ली मोबाईल शॉप से मोबाईल चोरी करने वाला आरोपी चंद घंटों में गिरफ्तार”

किरंदुल: नगर के फूटबॉल ग्राउंड स्थित चार्ली मोबाईल शॉप में छत तोड़ अंदर घुसकर मोबाईल चोरी करने वाला आरोपी को किरंदुल पुलिस ने चंद घंटों में ही गिरफ्तार किया। 29 अगस्त को चार्ली गेडेकर ने थाना किरंदुल में उपस्थित होकर मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराया कि मेरे द्वारा संचालित चार्ली मोबाईल शॉप, फुटबाल ग्राउण्ड कॉम्पलेक्स शॉप नं. 06 में बीती रात 28.08.2024 को मैं करीबन 10.00 बजे मोबाईल शॉप बंद कर शटर में ताला लगाकर अपने घर चला गया। दूसरे दिन सुबह 10.00 बजे अपने दुकान का शटर खोलकर अंदर गया तो देखा कि दुकान का सामान बिखरा पड़ा हुआ था। दुकान के छत का सीमेन्ट सीट टूटा हुआ था। तब मैंने दुकान का सीसीटीवी कैमरा के फुटेज को चेक किया जिसमें रात्रि 02.45 बजे कोई अज्ञात व्यक्ति अपने मुह कपड़ा बांधकर दुकान में रखे 03 नग मोबाईल को चोरी कर ले जाते हुए दिखा। प्रार्थी की रिपेार्ट पर थाना किरन्दुल में अपराध क्रमांक 54/2024 धारा 305(क), 331(4) बी.एन.एस., पंजीबद्ध कर विवेचना में लेकर पुलिस टीम द्वारा सीसीटीव्ही फुटेज में दिखे हुलिया के व्यक्ति का पता तलाश किया गया जो संदिग्ध मंगल सिंह पिता भाव सिंह उम्र-23 वर्ष निवासी-सिंगारपुर कैम्प किरन्दुल को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा घटना दिनांक समय को चोरी करना स्वीकार करते हुए चोरी किये हुए 03 नग मोबाईल फोन व घटना के समय पहने कपड़ो को अपने घर में रखना बताने से पुलिस द्वारा उक्त सामान जप्त कर किया गया। आरोपी के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने से आरोपी को दिनांक 30.08.2024 के 14.30 बजे विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रहलाद कुमार साहू, अनिल पामभोई, के. सीमाचलम, प्र.आर. देवकुमार गौर, आरक्षक योगेश कुंजाम, मनीराम, फणीन्द्र नेटी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!