Breaking News in Primes

पक्षी के पंख में जीपीआरएस लगा था पुलिस जांच में जुटी

0 155

पक्षी के पंख में जीपीआरएस लगा था पुलिस जांच में जुटी

धामनोद– नर्मदा तट साला ग्राम के रहने वाले कालू पिता मनोहर नहाने के नर्मदा नदी पर गए थे उन्होंने देखा कि एक कबूतर जैसा पक्षी बैठा है लेकिन उड़ नहीं पा कालू ने जैसे ही पक्षी को हाथ लगाया तो लोहे जैसी वस्तु हाथ में लगी जो पक्षी के ऊपरी भाग में लगी थी तुरंत उन्होंने धामनोद थाने पर पदस्थ सहायक उप निरीक्षक पदम सिंह भाटी को मोबाइल लगाकर पूरे मामले की जानकारी दी और पक्षी सुपुर्द किया बाद पक्षी को धामनोद थाने पर ले आये

थाने पर लाने के बाद हर बिंदु पर पुलिस जांच में जुट गई फिलहाल अटकल यह लगाई जा रही की पक्षी समुद्री है जिसका नाम ब्राउन नोडी है आमतौर पर पक्षी प्रेमी समितिया ऐसे पक्षियों में जीपीआरएस लगाकर उनकी दूरी मापने के लिए उन्हें छोड़ देती है ओर रिसर्च का कार्य करती है लेकिन पक्षी के वातावरण परिवर्तन के कारण वह उड़ नहीं पा रहा था संभवतः प्रथम विषय यही है धामनोद थाने पर पदस्थ आरक्षक जितेंद्र मांडवी ने बताया कि रिसर्च सेंटर इस तरह का कार्य करती है फिर भी पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है जीपीआरएस क्यों लगाया इस विषय पर भी जांच की जा रही है फिलहाल पक्षी को वन विभाग के अमले को सुरक्षा की दृष्टिगत सौंप दिया गया और आगे की जांच की जा रही है

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!