Breaking News in Primes

सहकारी संस्था की वार्षिक साधारण सभा संपन्न

0 239

लोकेशन धामनोद

 

*सहकारी संस्था की वार्षिक साधारण सभा संपन्न*

 

(उपभोग ऋण के रूप में कम ब्याज पर मोटरसाइकिल व अन्य उपयोगी सामग्री का ऋण भी सहकारी संस्था से मिलेगा)

 

 

गुजरी;- स्थानीय बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था मर्यादित बी – पेक्स गुजरी की वार्षिक साधारण सभा संस्था के सभागृह में संपन्न हुई सभा की अध्यक्षता वरिष्ठ सदस्य श्री मोहनलाल जी पुरोहित द्वारा की गई सहकारिता अधिनियम 1960 की धारा 49 के अंतर्गत आने वाले समस्त विषयों पर सभा के अनुमोदन के पश्चात तय किया गया कि संस्था के घाटे की आपूर्ति हेतु संस्था अन्य व्यवसाय भी करें जिसमें अपने कृषक सदस्यों को उपभोग ऋण के रूप में टू व्हीलर हेतु एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण हेतु भी संस्था द्वारा उपायुक्त सहकारिता जिला धार से अनुमति प्राप्त कर ऋण दिया जाएगा संस्था प्रबंधक राजेश पारीक द्वारा परंपरागत कृषि आदान रासायनिक खाद के उपयोग के साथ नई तकनीकी द्वारा तैयार नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी के महत्व को भी समझाया डीएपी खाद के विकल्प के रूप में 16-16-16 वह 20-20-0-13 जैसे एन पी के खाद का उपयोग करने के बारे में भी कृषकों को विस्तार से बताया ऋण वसूली समय पर जमा करने वालों को प्रोत्साहन योजना और समय पर जमा नहीं करने वालों के लिए वसूली की कठोर कार्यवाही पर भी निर्णय लिया गया कंप्यूटराइजेशन में श्रेष्ठ कार्य करने के लिए ऑपरेटर विकास बृजवासी व कृष्णा मोहरे का सम्मान किया गया संस्था के पूर्व संचालक दिनेश तिवारी एवं सीताराम मुकाती कर्मचारी कल्याण खेड़े मांगीलाल बिहारिया, अशोक ठाकुर महिपाल खराड़ी, सुनील सिंगारे, प्रकाश कनेल, कैलाश बुंदेला ,बल्लू सिंह वास्केल, भीम सिंह ठाकुर, कृष्ण मोहरे , विकास बृजवासी, अशोक कंवर के अलावा सैकड़ो कृषक सदस्य उपस्थित हुए सभा का संचालन प्रबंधक राजेश पारीक द्वारा किया गया व आभार वरिष्ठ सदस्य सीताराम मुकाती द्वारा व्यक्त किया गया

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!