Mobile Tracing CEIR PORTAL का उपयोग कर थाना बिरलाग्राम पुलिस द्वारा 02 गुम मोबाईल को ट्रेस कर मोबाईल मालिकों को किए सुपुर्द
रिपोर्टर प्रकाश राणावत
Mobile Tracing CEIR PORTAL का उपयोग कर थाना बिरलाग्राम पुलिस द्वारा 02 गुम मोबाईल को ट्रेस कर मोबाईल मालिकों को किए सुपुर्द
थाना बिरलाग्राम के क्षेत्रान्तर्गत गुम हुए 02 गुम मोबाइलों को थाना बिरलाग्राम पुलिस द्वारा CEIR PORTAL का उपयोग कर मोबाइलों की प्रतिदिन ट्रैकिंग की जाकर दिनांक 26.08.24 को दोनों मोबाइल को ट्रेस कर मोबाईल मालिकों के सुपुर्द किए गए।
1.दिनांक 15.06.2023 को आवेदक अंकित पिता कैलाश निवासी ई ब्लॉक टापरी बिरलाग्राम द्वारा मोबाइल vivoS1 कीमती 15550/- गुम होने का आवेदन थाना बिरलाग्राम पर दिया था जिसको CEIR पोर्टल की मदद से ट्रेसिंग पर लेकर जिला रतलाम से रिकवर कर दिनांक 26.08.24 को मोबाइल मालिक को वापस किया गया।
2. दिनांक 06.07.23 को आवेदक भरत पिता मोतीलाल निवासी बीसीआई क्लब , बिरलाग्राम द्वारा मोबाइल samsung J7 कीमती 11000/- गुम होने का आवेदन थाना बिरलाग्राम पर दिया था जिसको बिरलाग्राम पुलिस द्वारा CEIR PORTAL की मदद से ट्रेकिंग पर लेकर रिकवर कर आज दिनांक 26.08.24 को मोबाइल मालिक को सुपुर्द किया गया।
सराहनीय भूमिका प्रशंसनीय कार्य में थाना प्रभारी बिरलाग्राम निरी अमित सारस्वत , उनि प्रतीक यादव (साइबर सेल ),उनि संजय माथुर ,,प्र.आर राजपाल( साइबर सेल ),आर निर्मल सिंह तोमर ।