Breaking News in Primes

जवानों की कलाई में राखी बांध बैलाडीला की बहनों ने मनाया रक्षाबंधन का पावन पर्व

0 279

जवानों की कलाई में राखी बांध बैलाडीला की बहनों ने मनाया रक्षाबंधन का पावन पर्व

किरंदुल. एनएमडीसी किरंदुल परियोजना एवं नगर की सुरक्षा हेतु तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल एवं पुलिस थाना किरंदुल के जवानों की कलाईयां सुनी न रह जाये व बहनों के स्नेह की कमी महसूस न हो, इस भावना के साथ बैलाडीला देवस्थान समिति श्री राघव मन्दिर और गायत्री परिवार द्वारा प्रतिवर्ष जिला पुलिस बल एवं सीआईएसएफ जवानों के साथ रक्षाबंधन का पावन पर्व मनाया जाता है। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी इसी पुनीत परंपरा को कायम रखते हुए अंतिम श्रावण सोमवार एवं रक्षाबंधन के अति पावन अवसर पर दोनों धार्मिक एवं सांस्कृतिक संस्थाओं, डीएवी पब्लिक स्कूल एवं नगरपरिवार के सर्व समाज की बहनों द्वारा राखियां बांधकर भाइयों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं एवं दीर्घ, खुशहाल जीवन की मंगल कामनाएं की गई। इस अवसर पर थाना प्रभारी प्रहलाद साहू, सीआईएसएफ इंस्पेक्टर टी आर वर्मा, अमित सिंह, एसबीआई बैंक मैनेजर उत्कर्ष देवांगन, बैलाडीला देवस्थान समिति एवं गायत्री परिवार के पदाधिकारी ए के सिंह, ओम कुमार साहू, राजेन्द्र यादव, पी सी जैन, बृजलाल तारम, के पी सिन्हा, कामता प्रसाद डेहरिया, राजेश सिन्हा, तुलेश्वर निषाद, पुष्पा सिंह, आशा पिपरैया, लक्ष्मी पोयाम, गीता यादव, ऋतु वर्मा, उमेश्वरी साहू, तामेश्वरी साहू, संगीता साहू, पुष्पा मौर्य, रत्ना मिस्त्री, सावित्री राजपूत, श्यामा रामटेके, वत्सला नागवंशी, प्रमिला शर्मा, ज्योति डेहरिया, प्रभा साहू, अनिता गुप्ता, पूजा साहू, डीएव्ही पब्लिक स्कूल की छात्रायें उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!