मध्यप्रदेश शासन का पशुओं को लेकर बड़ा आदेश, मवेशी के नियंत्रण की समिति गठित
राज्य शासन द्वारा प्रमुख मार्गों पर 15 दिवस का विशेष अभियान चलेगा
यदि आपके घर में भी है पशु तो यह समाचार
आपके लिए है
भोपाल । मध्यप्रदेश की मोहन सरकार ने बड़ा कदम उठाया जिसमें बताया कि कैसे आवारा पशुओं को लेकर राज्य शासन द्वारा प्रमुख मार्गों पर 15 दिवस का विशेष अभियान चलाकर आवारा मवेशी के नियत्रंण किया जायेगा ।
आपको बता दे कि मध्यप्रदेश के सामान्य प्रशासन ने एक नियंत्रण समिति का गठन किया, जिसमें क्रमांक एफ 19-72/2024/1/4: राज्य शासन एतद् द्वारा प्रमुख मार्गो पर 15 दिवस का विशेष अभियान चलाकर आवारा मवेशी के नियंत्रण हेतु निम्नानुसार समिति का गठन करता है, जिसमें अपर मुख्य सचिव, मध्यप्रदेश शासन, गृह विभाग को अध्यक्ष बनाया, अपर मुख्य सचिव, मध्यप्रदेश शासन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास को सदस्य बनाया, जबकि विभाग प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश शासन, नगरीय आवास एवं विकास विभाग को सदस्य सचिव बनाया वही प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश शासन, लोक निर्माण विभाग को सदस्य बनाया प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश शासन, पशुपालन एवं डेयरी विभाग को सदस्य बनाया ।