मध्यप्रदेश के जिला शिक्षा अधिकारी सहित इन अधिकारियों को जारी हुए पत्र, अतिथि शिक्षकों ज्वाइनिंग
भोपाल । मध्य प्रदेश लोक शिक्षण संचालनालय ने समस्त संभागीय आयुक्त संचालक लोक शिक्षण और समस्त जिला शिक्षा अधिकारी के साथ समस्त विकासखंड शिक्षा अधिकारी और संकुल प्राचार्य हाई सेकेंडरी स्कूल और हाई स्कूल को पत्र जारी करते हुए बताया कि शैक्षणिक 17 24 25 में रिक्त पदों के विरुद्ध अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था के संबंध में जो अतिथि शिक्षकों की जॉइनिंग होनी है उन जॉइनिंग को लेकर एक बार फिर तारीख को बढ़ा दिया गया है ।
अतिथि शिक्षक द्वारा जीएफएमएस पोर्टल पर जॉइनिंग दर्ज करना एवं साला प्रभारी से प्राप्त सत्यापन जॉइनिंग पत्र की प्राप्ति को पोर्टल पर अपलोड करना इसके साथ ही साला प्रभारी गम में पोर्टल पर जॉइनिंग किया अतिथि शिक्षकों का प्रमाणीकरण करना जिसमें तारीख को बदलते हुए 17 अगस्त 2024 तक बढ़ा दिया गया है जिसको लेकर पत्र जारी किया गया है ।
देखिए पत्र की छायाप्रति
प्रदेश के 7.5 लाख कर्मचारियों की बल्ले&बल्ले, रक्षाबंधन से पहले डबल तोहफा देगी मोहन सरकार
News Breaking, मध्यप्रदेश में मंत्रियों को निज सहायकों की नियुक्ति हुई