Breaking News in Primes

एक पेड़ शहीद के माँ के नाम, किरंदुल पुलिस ने विश्व आदिवासी दिवस पर किया वृहद वृक्षारोपण”

0 323

एक पेड़ शहीद के माँ के नाम, किरंदुल पुलिस ने विश्व आदिवासी दिवस पर किया वृहद वृक्षारोपण”

 

“एक पेड़ शहीद के माँ के नाम, किरंदुल पुलिस ने विश्व आदिवासी दिवस पर किया वृहद वृक्षारोपण”

किरंदुल : 09 अगस्त 2024 को विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर जन-भागीदारी से बस्तर क्षेत्र की शांति, सुरक्षा एवं विकास हेतु सर्वोच्चतम बलिदान देने वाले पुलिस एवं सुरक्षाबल तथा नागरिकगण के माताओं की सम्मान में बस्तर पुलिस महानिरीक्षक पी सुंदरराज एवं पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा गौरव रॉय के निर्देशन में किरन्दुल पुलिस द्वारा आज 9 अगस्त 2024 को “पोदला उरस्कना” अभियान के तहत “एक पेड़ शहीद के मां के नाम” का अभियान चलाया गया जिसके तहत आज किरंदुल के शहीद के परिजनों, थाना प्रभारी प्रहलाद कुमार साहू, थाना स्टॉप द्वारा उसके गृह ग्राम के सार्वजनिक स्थलों, थाना परिसर में जनभागीदारी का सहयोग लेते हुए वृहद वृक्षारोपण कराया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!