दिल्ली में आयोजित सम्मान समारोह में बैलाडीला परियोजना को 5 स्टार रेटिंग से नवाजा गया”
किरंदुल : 7 अगस्त 2024 को नई दिल्ली में आयोजित सम्मान समारोह में एनएमडीसी किरंदुल परियोजना को 5 स्टार रेटिंग से नवाजा गया। इस समारोह में खान मंत्री जी.किशन रेड्डी और सतीश चंद्र दुबे ने एनएमडीसी लिमिटेड के 14 एमएल, एवं 14 एनएमजेड को वर्ष 2022-23 के लिए फाईव स्टार रेटिंग प्रदान की। एनएमडीसी लिमिटेड के सीएमडी अमिताभ मुखर्जी हैदराबाद से और किरंदुल परियोजना प्रमुख संजीव साही, मुख्य महाप्रबंधक ने इस समारोह में शिरकत की थी और उक्त अवसर पर दोनों ने यह सम्मान ग्रहण किया।
5 स्टार रेटिंग खानों में उत्खनन, पर्यावरण संतुलन, जीरो एक्सीडेंन्ट, उत्तम लौह अयस्क गुणवत्ता, सुरक्षा उपायों, कम ईंधन खपत, कम विद्युत खपत आदि श्रेणियों को भी ध्यान में रख कर दिया जाता है। और इन सभी श्रेणियों में बैलाडीला परियोजना अव्वल रही। बैलाडीला परियोजना छत्तीसगढ राज्य के बस्तर जिलें में सुदूर वनक्षेत्र में स्थित है। यहां लौह अयस्क की सबसे पुरानी खदानें स्थित हैं। एनएमडीसी की बैलाडीला खदानें आदिवासी जनसमुदाय के सामाजिक विकास, नि:शुल्क चिकित्सा सुविधाएं, कौशल विकास और स्वच्छ पेयजल एवं बुनियादी सुविधाओं जैसी विभिन्न श्रेणियों में सीएअसार के तहत कार्य करती है। बैलाडीला परियोजना को 5 स्टार रेटिंग का सम्मान मिलने पर परियोजना के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने खुशी जाहिर की है ।
साथ ही पढ़िए इस खबर को