Breaking News in Primes

बुरहानपुर में कांग्रेसी बांटे झंडू बाम नेपानगर के कांग्रेसी कर रहे आराम  

0 431

बुरहानपुर में कांग्रेसी बांटे झंडू बाम नेपानगर के कांग्रेसी कर रहे आराम 

 

बिच मार्केट का गड्ढा राहगीरों को ठोकरे मार आंसू बहा रहा अपनी बेबसी पर

दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ मोहम्मद इक़बाल

नेपानगर | जहाँ बुरहानपुर में सड़क मार्गो की दुर्दशा देख कांग्रेसी भड़के हुवे है और गड्ढो के बिच से गुज़र रहे हताश राहगीरों को झंडू बाम देकर उनके दर्द में हमदर्द बन रहे है वैसे कांग्रेस पार्टी के अजीबोगरीब विरोध करने से बुरहानपुर नगर निगम में भाजपा के पार्टी के महापोर और नगर निगम के अधिकारीयो में हड्कम्ब मच गया और वह तुरंत जागे और ताबड़तोड़ कुछ कुछ जगहों के गड्ढो को भर कर राहगीरों को हो रही परेशानी और गड्ढो से गुजरने पर हो रहे दर्द पर कुछ हद तक मरहम लगाया है |

बात करे नेपानगर की तो यहाँ कांग्रेस पार्टी की परिषद् है बुरहानपुर में सड़को की दुर्दशा को देख अनोखे से तरीके से कांग्रेसी विरोध प्रदर्शन कर हीरो तो बन गए मगर नेपानगर के कांग्रेसीयो ने मातापुर मार्केट के बिच मार्केट में बढ़ा सा लगभग 08 फिट लंबा गड्ढा और नगर की सड़को की टूटी फूटी हालत को देख चुप्पी सान्ध ली है क्यों की नेपानगर में परिषद् कांग्रेस पार्टी की है विरोध में भी पक्षपात जहाँ इनका महापोर नहीं वहां प्रदर्शन जहाँ इनका सबकुछ वहां चुप्पी जो समझ से परे है वैसे नेपानगर में नगर पालिका अध्यक्ष के पति ने अध्यक्ष की बागडौर अपने हाथो में रख रखी है जो अध्यक्ष पति किसी वार्ड के पार्षद नहीं है फिर भी नपा अध्यक्ष के प्रतिनिधि बन फैसले खुद ही करते है मगर नगर की सड़को की टूटी फूटी हालत और बिच मार्केट का बड़ा सा गड्ढा इनको नज़र नहीं आ रहा जिसमे इनकी लापरवाही कहो या नज़र अंदाजी समझ से परे है नेपानगर की जिस जनता ने इन्हें जिताया वही जनता बड़े से गड्ढे में ठोकरे खा रही है और नपा अध्यक्ष पति व कांग्रेसी ख़ामोशी से गहरी नींद सोए हुवे है | आपको बतादे मातापुर बाज़ार के व्यापारियों ने पूर्व नपाध्यक्ष, व्यापारिक संघ अध्यक्ष राजेश चौहान से इस बड़े से गड्ढे के भराव करने की शिकायत की है उन्होंने नपा के सम्बंधित विभाग से मातापुर बाज़ार में इस बड़े से गड्ढे से लोगो को हो रही परेशानी को दूर करने के लिए इस गड्ढे का भराव करने का कहा है | इस मामले में वार्ड पार्षद को काल कर जानकारी लेना चाही गई थी मगर उन्होंने काल रिसीव नहीं किया

*क्या है इनका कहना*

*मै एक व्यापारी भी हूँ मेरे द्वारा इस गड्डे और राममंदिर के पास बड़े से गड्ढे के भराव के लिए सीएमओ साहब से कहा गया था बारिश में लोग गिर रहे है और बिच बाज़ार में चेम्बर से भी लोगो को परेशानी है एक दो दिन देखते है गड्ढो का भराव कर जनता को राहत दिलाई गई तो ठीक नहीं तो सब व्यापारी मिलकर नपा में सीएमओ साहब का घेराव कर समस्या का हाथ के साथ हल निकालने का कहेंगे*

;- *जगमीत सिंह जॉली कांग्रेस ग्रामीण जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष*

*सड़क के गड्ढो के लिए नेपानगर में भी कोशिश करेंगे चाहे परिषद् कांग्रेस की हो जनता के लिए करेंगे :- अजय रघुवंशी कांग्रेस पूर्व जिला अध्यक्ष*

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!