Breaking News in Primes

सोसायटी मे हुये नियम विरुद्ध चुनाव मे अभ्यर्थीयो ने पुन चुनाव कराने की मांग को लेकर तहसीलदार को सौपा ज्ञापन

0 198

चिचोली सोसायटी मे हुये नियम विरुद्ध चुनाव मे अभ्यर्थीयो ने पुन चुनाव कराने की मांग को लेकर तहसीलदार को सौपा ज्ञापन

दैनिक प्राईम संदेश चिचोली 

चिचोली प्राथमिक साख सहकारी समिती चिचोली मे 27 जुलाई को हुये मतदान एवं मतगणना मे नियम विरुद्ध रिटर्निग अधिकारी द्वारा चुनाव सम्पन्न कराने एवं मतपत्रो को अन्यत्र स्थान पर ले जाने के कारण दोषी अधिकारी पर कार्यवाही करने बाबत भोपाल के नाम तहसीलदार को अभ्यर्थीयो ने दिया आवेदन दिया है अभ्यर्थी राजकुमार आर्य ने बताया कि अनारक्षित वर्ष मे आकाश आर्य नाम की जगह प्रकाश आर्य नाम से बैलेट पेपर छपाई कर गलत नाम से मतदान करा दिया आकाश आर्य द्वारा आपत्ति पर मतगणना निरस्त की घोषणा कर बगैर एजेंट को सूचना दिये मत पेटीयो को अन्य स्थान पर ले जाकर भ्रमित कर सत्ता पक्ष लाभ पहुंचा दिया जिसकी जांच हो क्योकि नियम से मतदान रूम मे एजेंट और अभ्यर्थी का सील लगाकर पंचनामा बनाना मतपेटी पर हस्ताक्षर करना था मतदान हेतू बनाये तीन बूथो पर कितने कितने तथा किस नम्बर के मतपत्र रखे इसकी भी जानकारी अभ्यर्थीयो नही दी गई ना ही शेष बचे की गिनती कर किसी को बताया जो नियम विरुद्ध है और अजजा, महिला वर्ग तथा अनारक्षित अभ्यर्थीयो कितने मतपत्र छपाये जिनकी जानकारी अभिकर्ता को नही बताया गया इस प्राथमिक साख के चुनाव मे रिटर्निग अधिकारी द्वारा नियम विरुद्ध सत्ता के दबाव मे चुनाव सम्पन्न कराकर एक पक्ष को लाभ पहुंचाया है महोदय जी से निवेदन है कि चुनाव निरस्त कर पुन चुनाव कराये जाये इस अवसर पर अभ्यर्थी एवं एजेंट आकाश आर्य महेन्द्र राठौर शीला आर्य जगदीश राठौर नरेंद्र आर्य मालता महादेव प्रबुदयाल कुसुम बाई सुमरत नेकराम यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!