सोसायटी मे हुये नियम विरुद्ध चुनाव मे अभ्यर्थीयो ने पुन चुनाव कराने की मांग को लेकर तहसीलदार को सौपा ज्ञापन
चिचोली सोसायटी मे हुये नियम विरुद्ध चुनाव मे अभ्यर्थीयो ने पुन चुनाव कराने की मांग को लेकर तहसीलदार को सौपा ज्ञापन
दैनिक प्राईम संदेश चिचोली
चिचोली प्राथमिक साख सहकारी समिती चिचोली मे 27 जुलाई को हुये मतदान एवं मतगणना मे नियम विरुद्ध रिटर्निग अधिकारी द्वारा चुनाव सम्पन्न कराने एवं मतपत्रो को अन्यत्र स्थान पर ले जाने के कारण दोषी अधिकारी पर कार्यवाही करने बाबत भोपाल के नाम तहसीलदार को अभ्यर्थीयो ने दिया आवेदन दिया है अभ्यर्थी राजकुमार आर्य ने बताया कि अनारक्षित वर्ष मे आकाश आर्य नाम की जगह प्रकाश आर्य नाम से बैलेट पेपर छपाई कर गलत नाम से मतदान करा दिया आकाश आर्य द्वारा आपत्ति पर मतगणना निरस्त की घोषणा कर बगैर एजेंट को सूचना दिये मत पेटीयो को अन्य स्थान पर ले जाकर भ्रमित कर सत्ता पक्ष लाभ पहुंचा दिया जिसकी जांच हो क्योकि नियम से मतदान रूम मे एजेंट और अभ्यर्थी का सील लगाकर पंचनामा बनाना मतपेटी पर हस्ताक्षर करना था मतदान हेतू बनाये तीन बूथो पर कितने कितने तथा किस नम्बर के मतपत्र रखे इसकी भी जानकारी अभ्यर्थीयो नही दी गई ना ही शेष बचे की गिनती कर किसी को बताया जो नियम विरुद्ध है और अजजा, महिला वर्ग तथा अनारक्षित अभ्यर्थीयो कितने मतपत्र छपाये जिनकी जानकारी अभिकर्ता को नही बताया गया इस प्राथमिक साख के चुनाव मे रिटर्निग अधिकारी द्वारा नियम विरुद्ध सत्ता के दबाव मे चुनाव सम्पन्न कराकर एक पक्ष को लाभ पहुंचाया है महोदय जी से निवेदन है कि चुनाव निरस्त कर पुन चुनाव कराये जाये इस अवसर पर अभ्यर्थी एवं एजेंट आकाश आर्य महेन्द्र राठौर शीला आर्य जगदीश राठौर नरेंद्र आर्य मालता महादेव प्रबुदयाल कुसुम बाई सुमरत नेकराम यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे