हाथियों द्वारा पहुंचाई गई क्षति के लिए आर्थिक अनुदान सहायता राशि स्वीकृत
*अरविंद सिंह परिहार सीधी*
तहसीलदार कुसमी ने आदेश जारी कर पटवारी हल्का गाॅजर राजस्व निरीक्षक मण्डल कुसमी एवं वन परिक्षेत्र टमसार के वीटगार्ड द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के आधार पर म.प्र. शासन राजस्व विभाग भोपाल दिनांक 01 मार्च 2023 के प्रावधानानुसार आर.बी.सी. 6 (4) के अंतर्गत वन्य प्राणियों (हाॅथियों) के द्वारा दिनांक 30 जुलाई 2024 को हीरालाल सिंह पिता कंधई सिंह निवासी ग्राम फुलवा तहसील कुसमी, महिपाल सिंह पिता बल्देव सिंह एवं बल्देव सिंह पिता शिवनारायण सिंह निवासी ग्राम गांजर तहसील कुसमी के मकान में आंशिक क्षतिकारित करने तथा कपड़ा बर्तन एवं खाद्यान्न सामग्री की क्षति करने के फलस्वरूप प्रत्येक व्यक्ति के मान से 9-9 हजार रूपये की आर्थिक अनुदान सहायता राशि स्वीकृत की गई है।