बड़ा कार हादसा
हादसे में 1 व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि पांच घाय
गंभीर होने पर हरदा से भोपाल रेफर किया गया
बाबा महाकाल उज्जैन के दर्शन के लिए देर रात मे चिचोली से रवाना हुए थे
दैनिक प्राईम संदेश चिचोली
बैतूल जिले के चिचोली क्षेत्र की एक कार हरदा जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में 1 व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि पांच घायल हैं इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है हादसा गुरुवार सुबह बैतूल-इंदौर नेशनल हाईवे की निर्माणाधीन पुलिया पर हुआ प्राप्त जानकारी के अनुसार मोंटी चौधरी चिचोली के पास ढाबा चलाते हैं वे अपने साथियों हरीश कृष्ण, दादा यादव, मोंटू देशमुख आसु राठौर अन्य के साथ कार से उज्जैन जा रहे थे उनकी कार हरदा में जिला जेल के पास अनियंत्रित होकर निर्माणाधीन पुलिया से नीचे गड्ढे में गिर गई जिसमे कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई इस घटना मे दनोरा निवासी मोंटू देशमुख नामक युवक की मौके पर ही मौत हो गई और 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए एक आसु राठौर की स्थिति गंभीर होने पर हरदा से भोपाल रेफर किया गया सूचना मिलते ही हरदा पुलिस घटनास्थल पहुंचकर मौका मुआवना कर सभी को हरदा अस्पताल भेजा गया और मृतक युवक और घायल के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी सभी बाबा महाकाल उज्जैन के दर्शन के लिए देर रात मे चिचोली से रवाना हुए थे और यह बडा हादसा हो गया