Breaking News in Primes

रेत के अवैध परिवहन पर की गई कार्यवाही 

0 99

हेडिंग। रेत के अवैध परिवहन पर की गई कार्यवाही

लोकेशन शहडोल

 

शहडोल 15 जुलाई 2024- कलेक्टर श्री तरुण भटनागर के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में शहडोल ज़िला अंतर्गत खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण की रोकथाम हेतु, खनिज विभाग द्वारा तहसील ब्यौहारी अन्तर्गत मिड-डे ट्रीट के पास मेन रोड ब्यौहारी में 02 हाईवा जिनके क्रमांक MP18ZB1190 एवं MP17ZG4411 को खनिज रेत के ई- टी.पी. से अधिक की मात्रा का परिवहन किए जाने से जप्त किया गया, जिन्हें थाना ब्योहारी में अभिरक्षार्थ खड़ा कराया गया |

 

इसी प्रकार रेत के अवैध उत्खनन,परिवहन एवं भंडारण को रोकने हेतु खनिज विभाग द्वारा निरंतर कार्यवाही की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!