किरंदुल नगर में भगवान जगन्नाथ की बाहूडा यात्रा में हुड़दंग करने वाला आरोपी गिरफ्तार
प्राईम संदेश न्यूज़ से शेखर दत्ता की रिपोर्ट (दंतेवाड़ा
किरंदुल : नगर में भगवान जगन्नाथ की घर वापसी शोभायात्रा जो की गुडिचा मंदिर फुटबाल ग्राउंड किरन्दुल के पास से राघव मंदिर तक जा रही थी। इस यात्रा में नगर के कई हजार श्रद्धालु शामिल थे । किरंदुल पुलिस प्रशासन द्वारा पूरी मुस्तैदी से इन यात्रा की निगरानी की जा रही थी । ताकि भीड़ को नियंत्रित कर शांतिपूर्ण तरीके से यात्रा सम्पन्न हो सके। इस दौरान आईबीपी पेट्रोल पंप के पास नशे की हालत में रोहित राय पिता हरिदास राय उम्र 18 वर्ष, निवासी बंगाली कैंप, किरन्दुल इस शोभा यात्रा की भीड़ में हो हल्ला कर अभद्र व्यवहार कर रहा था जिसे उपस्थित पुलिस पार्टी द्वारा समझाने का प्रयास किया गया। पर वह मानने सुनने को तैयार नहीं था। बल्कि और अधिक उग्र हो रहा था। जिसे मौके पर थाना प्रभारी किरन्दुल प्रहलाद कुमार साहू के निर्देश पर धारा 170/126, 135 के तहत गिरफ्तार कर आज दिनांक 16.07.2024 को माननीय अनुविभागीय दण्डाधिकारी बचेली के समक्ष पेश करने कर रिमांड पर जिला जेल दंतेवाड़ा में भेजा गया।