Breaking News in Primes

बीमा प्रीमियम से जी.एस.टी. हटाने एवं आयकर में विशेष छूट देने हेतु यूनियन ने

0 201

शहडोल की रिपोर्ट

 

बीमा प्रीमियम से जी.एस.टी. हटाने एवं आयकर में विशेष छूट देने हेतु यूनियन ने

शहडोल सांसद को सौंपा ज्ञापन

 

भारतीय जीवन बीमा निगम के अखिल भारतीय कर्मचारी संगठन ऑल इंडिया इंश्योरेंस एम्पॉईज़ एसोशिएशन के

आव्हान पर शहडोल डिवीजन इंश्योरेंस एम्पॉईज़ यूनियन, शहडोल मंडल के प्रतिनिधिगण एवं बुढार के साथीगणों द्वारा

कल दिनांक 14 जुलाई 2024 को शहडोल संसदीय क्षेत्र के माननीया सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह के बुढार में एक

कार्यक्रम के दौरान ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें एलआईसी के सरकारी इक्विटी में भविष्य में कोई कमी न करने, जीवन

बीमा एवं चिकित्सा बीमा प्रीमियम पर 18% जीएसटी समाप्त करने, बीमा प्रीमियम के माध्यम से बचत को प्रोत्साहित

करने के लिए आयकर प्रावधान में विशेष छूट, सामान्य बीमा निगम की चारों सहायक कंपनियों का विलय एवं

जीआईसी के कर्मचारियों को एक समान दर से 30% पारिवारिक पेंशन दिए जाने की मांग शामिल था। जिसमें

माननीया सांसद महोदया ने आने वाले संसद सत्र में हमारी मांगों को संसद में उठाने का आश्वासन भी दिया ।

एस.डी.आई.ई.यू. की ओर से अध्यक्ष कॉम. अब्दुल हफीज खान, उपाध्यक्ष कॉम. सुमन साहू, महासचिव कॉम. स्वर्णेन्दु

दास, सह सचिव कॉम. इंद्रमणि केवट, कोषाध्यक्ष कॉम. श्यामलाल रजक तथा बुढार के साथी अरुण सोनी, साथी मनोज

पांडे,साथी राम प्रसाद लोधी, साथी राजेंद्र सोंधिया एवं साथी राजकुमार शामिल थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!