Breaking : प्राइवेट कर्मचारियों की छुट्टी, मध्यप्रदेश परिवहन विभाग ने का बड़ा फैसला
प्रदेश के परिवहन चेकपोस्ट पर प्रतिदिन होती है करोड़ों की वसूली ?
परिवहन विभाग ने चौकियों से प्राइवेट कर्मचारियों को हटाने का निर्णय
भोपाल । मध्यप्रदेश परिवहन विभाग ने एक बड़ा फैसला लिया है। ये फैसला प्राइवेट कर्मचारियों की छुट्टी करने का है। दरअसल, परिवहन विभाग ने चौकियों से प्राइवेट कर्मचारियों को हटाने का फैसला लिया है। अलग-अलग चौकियों पर प्राइवेट कर्मचारी काम कर रहे थे,अब उन्हें हटाने का आदेश जारी कर दिया गया है।
परिवहन जांच चौकियों पर प्रायवेट व्यक्त्तियों की मौजूदगी निषेध करने बावत्। संदर्भः पत्र क्रमांक 2396/ प्रर्व. राजस्व/टीसी/2017 ग्वालियर दिनांक 19.04.2017
विषयांतर्गत पूर्व में जारी किये गये संदर्भित परिपत्र का अवलोकन करें। पत्र में स्पष्ट निर्देश दिए गये हैं कि, परिवहन जाँच चौकियों पर किसी भी तरह के प्रायवेट व्यक्तियों/अनाधिकृत तत्वों को वाहनों की जांच के समय मौजूद न रहने दिया जावे। इसके उपरांत भी कुछ जाँच चौकियों पर प्रायवेट व्यक्तियों की उपस्थित एवं कार्य करने की शिकायतें विभिन्न मोटर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन एवं विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित हो रहे हैं, यह कृत्य पूर्व में जारी निर्देशों की अवहेलना होकर अनुशासन हीनता की श्रेणी में आता है।
अतः पुनः निर्देशित किया जाता है कि, परिवहन जाँच चौकियों पर प्रायवेट/अनाधिकृत व्यक्तियों की मौजूदगी का कठोरता से निषेध किया जावे। सम्बन्धित जिले के क्षेत्रीय/अति. क्षेत्रीय / जिला परिवहन अधिकारी परिवहन जाँच चौकियों का आकस्मिक निरीक्षण कर सुनिश्चित करें तथा इस आशय की रिपोर्ट परिवहन जाँच चौकी के रोजनामचों में अंकित करें।
वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा औचक / आकस्मिक निरीक्षण के दौरान परिवहन जाँच चौकियों पर प्रायवेट / अनाधिकृत व्यक्तियों की मौजूदगी पाए जाने पर उनके विरुद्ध आपराधिक कार्यवाही की जावेगी, साथ ही सम्बन्धित परिवहन जाँच चौकी प्रभारी के विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी।
आदेश का कठोरता से पालन किया जावे एवं कराया जावे। इस आदेश को परिवहन जाँच चौकी पर पदस्थ प्रत्येक कर्मचारी को पढ़कर सुनायें एवं नोट करावें ।