लोकेशन,,–बड़नगर
रिपोर्टर,, प्रकाश राणावत
*अवैध मदिरा संग्रहण के विरुद्ध आबकारी विभाग उज्जैन की एक और बड़ी कार्यवाही |*
उज्जैन कलेक्टर नीरज सिंह के निर्देशन तथा सहायक आबकारी आयुक्त राज नारायण सोनी के मार्गदर्शन मे आबकारी दल गठित कर बड़नगर प्रभारी अधिकारी वंदना मोरी को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर आबकारी दल बड़नगर द्वारा ग्राम खरसोद खुर्द रिहायशी मकान में मूकबीर सूचना पर तलाशी लेने पर 16 पेटियो देशी मदिरा प्लेन, 03 पेटी मेजिक मुमेनट आरेंज अंग्रेजी शराब बरामद की गई , 88,400कीमत रुपये है |प्रभारी वंदना मोरी आबकारी द्वारा आरोपी धर्मेन्द्र पिता हीरालाल चौधरी निवासी खरसोद खुर्द थाना इंगोरिया तहसील बड़नगर के विरुद्ध म.प्र. आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) क एवं 34(2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया एवं आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेज गया एवं प्रकरण विवेचना में लिया गया|उक्त कार्यवाही में मुख्य आबकारी आरक्षक प्रेम चंद जटिया, आरक्षक आदित्य राज नागर, अनिल मेंडेरिया, ज्योति आदि सम्मिलित रहे जिले में ऐसी कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी |