Breaking News in Primes

ब्रह्मा कुमारी गोपाल नगर मे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया

0 176

*ब्रह्मा कुमारी गोपाल नगर मे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया*

 

जिला कटनी से संवाददाता सचिन तिवारी

 

कटनी – ब्रह्मा कुमारी गोपाल नगर की संचालिका बी के भगवती दीदी जी ने बताया कि यह कार्यक्रम ब्रह्मा कुमारी नई बस्ती ,शिवनगर में भी हुआ ।हम सब जानते हैं कि शारीरिक योग हमारे तन को स्वस्थ रखता है आज सभी ने शारीरिक योग को महत्व देते हुए इसे विशेष बना दिया लेकिन हमारे जीवन में खुशहाली के लिए शारीरिक योग के साथ-साथ मानसिक योग भी बहुत जरूरी है शारीरिक योग से तो शरीर स्वस्थ रहता है लेकिन अगर हमारा मन ही कमजोर रहे तो इस शारीरिक योग कभी कोई फायदा नहीं है।

एक छोटी सी बात हमारे मुंह पर हमेशा रहती है कि मेरा मन लेकिन आप विचार कीजिए कि मन तो मेरा है लेकिन क्या मेरा मन बात सुनता है? और एक विचार करने वाली बात यह है कि जब मन मेरा है तो मैं कौन हूं इसी प्रश्न का उत्तर हमें राजयोग से मिलता है। करिश्मा ,ज्योति बहन ओर RSS के कैलाश सिंह जी ने सभी को संगीतमय योगा कराया।इन सभी प्रश्नों का जवाब आपको ब्रह्मा कुमारी गोपाल नगर कटनी, शहीद द्वार के आगे काली मंदिर के पास नई बस्ती ,केलवाड़ा रोड शिवनगर में सात दिनों का साप्ताहिक कोर्स के माध्यम से मिलेगा। इस कार्यक्रम में कैलाश सिंह अजय प्रताप सिंह आशुतोष गुप्ता बीना गुप्ता सुधा तिवारी श्यामा बिचपुरिया कमलेश गुप्ता कविता बर्मन पार्वती विश्वकर्मा कौशल्या तिवारी रेनू बजाज शकुंतला तिवारी रीना सोनी ममता सोनी रेखा गुप्ता सृष्टि बहन अभी बहन ज्योति बहन करिश्मा बहनहेमा बहन खुशी बहन सभी भाई बहनों के योगा ओर योग किया। साथ ही एक सप्ताह का यह प्रोग्राम ओर चलेगा अंत में सभी को परमात्म भोग दिया गया।सभी इस कार्यक्रम में आकर आनंदित हो गए मन हल्का शांत और खुशी का अनुभव हुआ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!