आदमखोर टाइगर के ख़ौफ़ से रायसेन के लोगो एवं ग्रामीणों ने राहत की सांस ली अब चैन की नींद ले पाएगे लोग पकड़ा गया बाघ
आदमखोर टाइगर के ख़ौफ़ से रायसेन के लोगो एवं ग्रामीणों ने राहत की सांस ली अब चैन की नींद ले पाएगे लोग पकड़ा गया बाघ
13 जून2024
रायसेन शहर से लगभग 15 से 20 किलोमीटर की दूरी के जंगल में आदमखोर शेर अब पकड़ा गया आदमखोर टाइगर के ख़ौफ़ से रायसेन के लोगो एवं ग्रामीणों ने राहत की सांस ली अब चैन की नींद ले पाएगे जबकि आसपास के क्षेत्र में पिछले 3 महीने से दहशत में लोगों की नींद उड़ा देने वाले बाघ को आज सुबह 8:00 बजे पकड़ लिया है जिसे डॉक्टरों की देखरेख के साथ सतपुड़ा रिजर्व भेजा जा रहा है वन मंडल अधिकारी विजय प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बाघ को पकड़ने के लिए 140 लोगों की टीम लगी हुई थी बाघ को आज बिलैया खो करेरा पानी के पास जंगल से सुबह 8:00 बजे हाथियों के झुंड के सहयोग से पकड़ लिया गया है बाघ को पकड़ने में पूरे 30 दिन लगे
इंसान से डरते हैं जंगली जानवर डीएफ ओ विजय सिंह के जानकारी अनुसार
150 स्क्वायर किलोमीटर एरिया में घूमता था बाघ रायसेन के आसपास पांच पहाड़ियां है 150 किलोमीटर के दायरे में बाघ का मूवमेंट था डीएफओ ने बताया की 50 से 60 स्क्वायर किलोमीटर का एरिया बाघ को घूमने के लिए पानी के लिए चाहिए होता है बाघ को हमने आदमखोर कभी नहीं कहा और यह आदमखोर है भी नहीं वन मंडल अधिकारी ने मनीराम के ऊपर हुए बाघ के हमले पर दुःख प्रकट किया डॉक्टरों की टीम की देखरेख के साथ टाइगर को सतपुड़ा टाइगर रिजर्व भेजा जा रहा है
रायसेन वन मंडल अधिकारी विजय प्रताप सिंह ने आज प्रेस वार्ता में बताया कि जंगली जानवर हमेशा इंसान से डरते हैं कोई भी जानवर इंसान पर ऐसे ही हमला नहीं करता उन्होंने बताया कि बाघ को पकड़ने में हाई टेक्नोलॉजी लाइव सीसीटीवी कैमरा डिवाइस आदि की सहायता से पकड़ा गया बाघ श्री सिंह ने बताया कि जंगली जानवर इंसान को देखकर अपने आप रास्ता बदल लेता है पिछले दो महीने से बाघ को लेकर रायसेन और आसपास के लोग दहशत में थे वन विभाग के 140 लोगों की टीम ने आज सुबह 8:00 बजे बाघ को पकड़ लिया जिसे सतपुरा टाइगर रिजर्व भेजा जा रहा है वहां से चेकअप के बाद उसे अन्य जगह शिफ्ट किया जाएगा श्री सिंह ने बताया कि 30 दिन चले ऑपरेशन में करीब 25 से 30 लाख रुपए का खर्च आया है
बाघ मित्र बनाए
लोगों की सुरक्षा को लेकर बाग मित्र बनाए गए हैं बाग मित्रों को पहले ट्रेंड किया जाता है इसके बाद बाघ मित्र लोगों की सुरक्षा को लेकर जानकारी देते हैं
वन मंडल अधिकारी ने वहां कर्मचारियों ने पूरे मेहनत से नौतपा में भी 45 से 48 सेल्सियस डिग्री में भी अपने काम को अंजाम देते हुए काम करते रहे वन मंडल अधिकारी विजय प्रताप सिंह ने कर्मचारीयौं का आभार माना
प्रेस वार्ता में जिला वन मंडल अधिकारी विजय प्रताप सिंह ने कहा कि बाघ को पकड़ने में मैं पूरे स्टाफ को बधाई देता हूं विशेष कर नौतपा में जब कोई नहीं निकलता ऐसी भीषण गर्मी में हमारे स्टाफ ने लगातार काम किया आज हाथियों को 8:30 बजे दिखाई दे गया था उसके बाद खुला जंगल था छुप नहीं पा रहा था अगर वह निकल भी रहा था तो भी हमारी पकड़ से आज बाहर नहीं था ऑपरेशन के विषय में उन्होंने बताया कि मुझे गर्व है क्योंकि 30 दिन से जितना भी स्टाफ है रायसेन मंडल में करीब 100 कर्मचारी 30 दिन से लगे थे इन्होंने 1 दिन की छुट्टी नहीं ली सुबह 4:00 बजे निकलते थे 12 बजे तक नौतपा के बीच काम करते फिर आतेथे 3:00 बजे वापस हमारी मीटिंग होती थी मैं जानकारी देता था और सूचना लेते थे कंट्रोल रूम से क्या सूचना रणनीति बनाते थे 3:00 बजे यह लोग वापस निकलते थे क्या करना है किस एरिया में जाना है फिर 3:00 से अंधेरा नहीं हो जाति तब तक 7:00 बजे तक जंगल में रहते थे फिर वापस लौटते थे उसके बाद रात को भी अमला रात में मूवमेंट वाले एरिया में मुनादी करवाना और वहां पर टीम पूरी रात गस्ती करती थी इन्होंने काफी परिश्रम किया है यह ऑपरेशन पूरी सफलता अमले की है मैं पूरा गर्भ करता हूं और अच्छा महसूस कर रहा हूं