लोकेशन ।। धामनोद
**श्री वेंकटेश बालाजी का आम के रस से किया अभिषेक*
धामनोद;- नगर एवं क्षेत्र की आस्था का प्रमुख केंद्र श्री वेंकटेश बालाजी मंदिर धामनोद जिसमें श्री वेंकटेश बालाजी का विग्रह स्वयंभू है मां नर्मदा की गोद से प्रकट हुए वेंकटेश बालाजी का वैसे तो प्रति शुक्रवार एवं मंगलवार पंचगव्य एवम दुग्धाभिषेक होता ही है किंतु ऐसी मान्यता है कि जेष्ठ माह में अत्यधिक गर्मी होती है भगवान को ठंडक मिले व उनकी कृपा से भक्तों का नगर वासियों का राष्ट्र का एवं विश्व का कल्याण हो इसी मंगल भावना से आम के रस से अभिषेक किया जाता है आज सवा मन आम के माधुर्य रस से श्री वेंकटेश बालाजी का अभिषेक किया गया पश्चात उसे प्रसाद के रूप में भक्तों को वितरित किया गया सैकड़ो भक्त मंदिर पहुंचे और भगवान के दर्शन कर भगवान के अभिषेक युक्त रस को प्रसादी के रूप में ग्रहण कर स्वयं को धन्य किया