लोकेशन कटनी
जिला कटनी
संवाददाता सचिन तिवारी
*कटनी को जाने क्विज प्रतियोगिता में गुरूवार को विजयराघवगढ किले से संबंधित होंगे सवाल*
*लिंक में उपलब्ध लघु वीडियो फिल्म को देखकर दिये जा सकेंगे क्विज के जवाब*
कटनी – *‘‘कटनी को जानो प्रतियोगिता’’* के शुरू होने के चौथे दिन गुरूवार 13 जून को ऐतिहासिक तौर पर प्रसिद्ध और स्वतंत्रता संग्राम के साक्षी रहे विजयराघवगढ़ किले से संबंधित ऑनलाईन क्विज प्रतियोगिता में सवाल पूछे जाएगें। इसके लिए जिला प्रशासन की शासकीय वेबसाइट में उपलब्ध लिंक https://youtu.be/K-FZ8vbSTdU मे जाकर लघु वीडियो फिल्म देखी जा सकती है। क्विज़ के सवालों को भी गुरुवार को ही ज़िला प्रशासन की वेबसाइट https://katni.nic.in/event/कटनी-को-जानो-प्रतियोगिता/ पर देखा जा सकेगा।
ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता के सभी सवाल इसी लघु वीडियो फिल्म पर आधारित होंगे। विजयराघवगढ़ का ऐतिहासिक किला राजा प्रयागदास ने बनवाया था। इस किले के राजा सरजूप्रसाद ने प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में अंग्रेजों के विरूद्ध लडाई लडी थी। कटनी जिला मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर दूर स्थित यह किला प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में अपने योगदान के लिए प्रसिद्ध है। यहां के राजा प्रयागदास के पुत्र सरजूप्रसाद को अंग्रेजों ने ब्रिट्रिश शासन के विरूद्ध सन 1857 की क्रांति मे शामिल होेने के आरोप मे गिरफ्तार कर लिया था। विजयराघवगढ़ किला कई माईनों मे अपने निर्माण कला की खूबसूरती और मंदिर के लिए प्रसिद्ध है।