किसानों के ट्रांसफार्मर उतारकर ऑइल चोरी रोकने का प्रयास कर रहे बडनगर कार्यपालन यंत्री रजनीश यादव व उनकी टीम बिजली कर्मचारी
लोकेशन –बडनगर
रिपोर्टर ,प्रकाश राणावत
किसानों के ट्रांसफार्मर उतारकर ऑइल चोरी रोकने का प्रयास कर रहे बडनगर कार्यपालन यंत्री रजनीश यादव व उनकी टीम बिजली कर्मचारी
बडनगर क्षेत्र में लगातार विद्युत वितरण कंपनी के ट्रांसफार्मरों से हो रही ऑइल चोरी से परेशान विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी अब फील्ड से ट्रांसफार्मर उतारकर कार्यालय पर किसानो के घर रखवा रहे हैं। ऑइल चोरी पर नियंत्रण नहीं हो रहा, पुलिस भी ऑइल चोरों का सुराग लगाने में विफल हो रही थी। ऐसे मैं अब विद्युत वितरण कंपनी की बड़नगर संभाग कार्यालय के कार्यपालन यंत्री रजनीश यादव के आदेश पर समस्त किसानों से अपील की जा रही है कि कृषि कार्य में उपयोग आने वाले ट्रांसफार्मरों को निकालने में विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी और लाइनकर्मी का सहयोग करें ताकि डीपी ट्रांसफार्मर से हो रही ऑइल चोरी रोकी जा सके। बडनगर केंद्र के कार्यपालन यंत्री रजनीश यादव ने बताया काम में नहीं आ रहे ट्रांसफार्मरों को नजदीकी किसान के घर पर सुरक्षा के लिए रखवा रहे हैं। वर्तमान में कृषि कार्य के लिए सिंचाई में किसान बिजली का उपयोग नहीं कर रहे हैं। ऐसे में क्षेत्र में ट्रांसफार्मर से आए दिन बदमाश ऑइल चोरी कर बिजली कंपनी को चूना लगा रहे हे उसके देखते हुए ये निर्णय लिया गया है आपको बता दे की इस गेहूं के सीजन में किसान आइल चोरी के कारण लगातार ट्रांसफार्मर संबंधित समस्या से जूझते रहे वही रजनीश यादव ने लगातार किसानो की समस्याओं का निराकरण तत्काल रूप पर कराया वहीं उसको देखकर ट्रांसफार्मर उतारने के आदेश दिए गए मैया रजनीश यादव ने कहा किसानों की समस्या हमारी समस्या है और उनका समय पर काम करना हमारा काम है