Breaking News in Primes

बेखौफ आरोपियों ने रात में गश्त कर रहे पुलिस आरक्षक पर किया जानलेवा हमला मंडीदीप में अपराधियों के हौसले बुलंद

0 334

बेखौफ आरोपियों ने रात में गश्त कर रहे पुलिस आरक्षक पर किया जानलेवा हमला मंडीदीप में अपराधियों के हौसले बुलंद

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

 

 

रायसेन। जिले के ओद्योगिक शहर मण्डीदीप में अपराधियों के इस कदर हौसले बुलंद…हैं कि वह सरेआम हथियारों से लैस होकर पुलिस आरक्षक पर जानलेवा हमला करने से भी बाज नहीं आ रहे हैं।अपराधियों ने पुलिसकर्मी पर किया जानलेवा हमला….मंडीदीप पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि 4 अज्ञात आरोपियों ने तलवार से किया पुलिस जवान पर हमला।4 युवक संदिग्ध हालात में atm से रुपयों के चोरी करने की फिराक थे ।रात्रि गश्त के दौरान पुलिसकर्मी के रोकने पर नही रुके.ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी सुरेन्द्र धवन ने अपराधियो का पीछा किया.

गांधी चौक पर चारों अपराधियो ने पुलिसकर्मी पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया.घायल पुलिसकर्मी सुरेन्द्र धवन को गंभीर हालत में भोपाल के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ उनका इलाज जारी है। उधर मण्डीदीप पुलिस ने 4 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

सभी आरोपियों की पुलिस तलाश में जुटी हुई है

शनिवार रविवार की दरम्यानी रात की घटना,पूरे 5 दिन बाद भी तलाश नही कर पाई आपराधियों को पुलिस।

एएसपी केके खरपुसे का कहना है कि आरोपियों के सीसीटीवी कैमरे में फुटेज खंगाले जा रहे हैं।जल्द ही आरक्षक पर जानलेवा करने वाले आरोपी जेल की सलाखों के पीछे कर दिए जाएंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!