पोर्टल न्यूज
◼️लोकेशन: महिदपुर
◼️रिपोर्टर: लोकेन्द्र सूर्यवंशी
◼️मो.9826610464
दूषित और बदबूदार पानी को लेकर दुर्गावाहनी मातृ शक्ति ने सीएमओ को दिया ज्ञापन ।
महिदपुर नगर पालिका द्वारा प्रदाय किए जाने वाले दूषित और बदबूदार पानी को लेकर आज नगर की दुर्गा वाहनी मातृ शक्तियों ने नगर पालिका में नारेबाजी कर सीएमओ को ज्ञापन सौंपा
दुर्गा वाहनी मातृ शक्ति के द्वारा नगर पालिका महिदपुर में शुद्ध जल को लेकर नारेबाजी करते हुवे बताया गया की नगर पालिका द्वारा जो जल नगर में वितरण किया जा रहा है ।वो विगत 2 माह से पीला और बदबूदार प्रदाय किया जा रहा है जिसमे कीड़े भी आ रहे है जिस कारण कई गंभीर बीमारियों का अंदेशा बना हुआ है साथ ही गंदे पानी के कारण घरों में लगे वाटर प्यूरीफायर भी खराब हो चुके है ।आने वाले समय में बरसात का मौसम भी आने वाला है ।इन सभी समस्याओं को लेकर सीएमओ चंद्रशेखर सोनिस को ज्ञापन दिया साथ ही यह भी कहा की जल्द ही समस्या का निराकरण किया जाए नही तो उग्र आंदोलन किया जाएगा ।