Breaking News in Primes

जनपद पंचायत ग्राउंड में जनपद सीईओ युक्ति शर्मा से प्रताड़ित होकर। सरपंचों सचिवों एवं रोजगार सहायकों युवा मोर्चा संघ द्वारा अनिश्चितकालीन कलम बंद तालाबंदी हड़ताल जारी है।

0 228

औबेदुल्लागंज के जनपद पंचायत ग्राउंड में जनपद सीईओ युक्ति शर्मा से प्रताड़ित होकर। सरपंचों सचिवों एवं रोजगार सहायकों युवा मोर्चा संघ द्वारा अनिश्चितकालीन कलम बंद तालाबंदी हड़ताल जारी है।

 

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

 

( जहां पर रिश्वतखोरी भ्रष्टाचारी भ्रष्ट जनपद पंचायत सीईओ युक्ति शर्मा से नाराज युवा मोर्चा संघ ने जिले में बैठे कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ द्वारा जांच कर। कार्रवाई करने की मांग की है।)

 

(युवा मोर्चा संघ का कहना है की ऐसे भ्रष्ट अधिकारी को जिले से कहीं और स्थानांतरण किया जाए।)

 

 

रायसेन औबेदुल्लागंज।

 

रायसेन/- जिले में विगत दिवस सोमवार 10 जून 2024 को जहां पर जनपद सीईओ युक्ति से मुक्ति को लेकर निरंतर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डटे हुए। अंगद की तरह पैर जमा कर सरपंचों सचिवों एवं रोजगार सहायकों की हड़ताल जारी है। जहां पर सरपंच सचिव रोजगार युवा मोर्चा संघ ने कलम बंद हड़ताल को लेकर। पूर्व में विगत दिवस सोमवार 3 जून 2024 को भी युवा मोर्चा संघ ने गोहरगंज पहुंचकर। जनपद सीईओ युक्ति से मुक्ति पाने के लिए एवं जनपद सीईओ की उच्च स्तर से जांच कर हटाने को लेकर एसडीम कार्यालय में ज्ञापन सोपा था। जहां पर इसके पूर्व में भी युवा संघ मोर्चा ने 15 अप्रैल 2024 को एसडीएम को ज्ञापन सोपा हुआ था। परंतु आज दिनांक तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। जहां पर युवा मोर्चा संघ का आरोप है की जिले के औबेदुल्लागंज जनपद सीईओ युक्ति शर्मा द्वारा खुलेआम रिश्वतखोरी का मामला एवं बोलचाल की भाषा अभद्रता के साथ थाने में झूठी रिपोर्ट कर। चोरी का इल्जाम लगाना आदि। भ्रष्ट रवैया को देखकर। सरपंच सचिव रोजगार सहायक युवा मोर्चा संघ द्वारा विगत दिवस 5 जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हुए हैं। और आगामी अनिश्चितकालीन के लिए यह हड़ताल जारी रहेगी। युवा मोर्चा संघ का कहना है की ऐसे रिश्वतखोरी भ्रष्टाचार में लिप्त। अधिकारी का भ्रष्ट रवैया का आलम बना हुआ है। ऐसे अधिकारी की उच्च स्तर से जिला कलेक्टर अरविंद दुबे रायसेन एवं जिला पंचायत सीईओ अंजू पवन भदोरिया के द्वारा उच्च स्तर से जांच हो और थाने में झूठी रिपोर्ट की है। उस पर भी वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा एक्शन लेते हुए। जांच कर जनपद पंचायत के सीसी कैमरों को भी चेक किया जाए कौन दोषी है। और जनपद पंचायत औबेदुल्लागंज से सीईओ युक्ति शर्मा को हटाकर। जिले से कहीं और स्थानांतरण किया जाए। हम सभी युवा मोर्चा संघ को युक्ति से मुक्ति मिले। जिससे शासन की योजना संपूर्ण ग्रामीण पंचायत क्षेत्र में पहुंचकर। निर्माण कार्य हो। ऐसे भ्रष्ट अधिकारी को यदि नहीं हटाया तो हमारा युवा मोर्चा संघ विकराल रूप धारण कर। आगामी समय के लिए। उग्र आंदोलन करने के लिए तत्पर हाजिर है। जिसका जिम्मेदार शासन और प्रशासन होगा। ऐसे रिश्वतखोरी भ्रष्टाचारी भ्रष्ट अधिकारी की मीडिया में खबर प्रकाशित होते हैं। जिले भर में आमजन के बीच जन चर्चा है कि युक्ति शर्मा का विवादित रवैया पूर्व में रायसेन जिले की जनपद पंचायत गैरतगंज में भी इसी तरीके के हाल-वेेहाल देखे गए हैं। जो वहां पर भी सरपंच सचिव रोजगार संघ युवा मोर्चा ने धरना देकर युक्ति से मुक्ति पाने के लिए। उग्र आंदोलन किया था। जिसको शीघ्र जिला कलेक्टर अरविंद दुबे एवं जिला पंचायत सीईओ अंजू पवन भदोरिया ने गंभीरता पूर्वक मामले को संज्ञान में लेकर जनपद सीईओ युक्ति शर्मा को जनपद पंचायत गैरतगंज से हटाकर। औबेदुल्लागंज की जनपद पंचायत में स्थानांतरण किया। जो पहले से ही विवादित में रही। जनपद पंचायत सीईओ का भ्रष्ट रवैया को देख। औबेदुल्लागंज क्षेत्र में आम जन के बीच जन चर्चा है कि रायसेन जिले की संपूर्ण जनपद पंचायत क्षेत्र में आम जनता ऐसे भ्रष्ट अधिकारी जनपद पंचायत सीईओ को पसंद नहीं करती है। निरंतर चल रही हड़ताल में मीडिया से कवरेज करते हुए राजेश साहू वरिष्ठ पत्रकार के साथ में अन्य पत्रकार भी उपस्थित रहे। निरंतर चल रही हड़ताल में यह रहे मौजूद। सरपंच लालमन नंदवंशी नीलेश ठाकुर दिनेश कुमार पोर्ते धनीराम संजय यादव नीलेश सरयाम दशरथ सिंह उईके अजय सिंह भंवर नेमीचंद भल्लावी जनपद उपाध्यक्ष साधना सरदार सिंह बरकरे श्रीमती सुलेखा रामपाल सिंह चौहान जनपद सदस्य एवं प्रांतीय जनपद सदस्य संगठन जिला अध्यक्ष औबेदुल्लागंज जिला रायसेन एवं अनूप कुमार भल्लवी रूपेश चौहान टीना भंवर पर्वत सिंह राजपूत धरम सिंह मीना राधा बाई सहित बड़ी संख्या में सरपंच सचिव रोजगार सहायक युवा मोर्चा संघ की सक्रियता के चलते अनिश्चितकालीन हड़ताल जनपद परिसर में जारी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!