किरंदुल सिख समुदाय ने 5 वें गुरु अर्जन देव की शहादत दिवस पर राहगीरों को पिलाई शरबत
प्राईम संदेश न्यूज़ से शेखर दत्ता की रिपोर्ट (दंतेवाड़ा)
किरंदुल- किरंदुल में सिख समुदाय द्वारा आज गुरु अर्जन देव की शहीदी दिवस मनाई गई। इस अवसर पर किरंदुल बसस्टैंड के जय स्तंभ चौक यात्री प्रतीक्षालय में राहगीरों को शरबत वितरण किया गया। गुरु अर्जन देव जी का जन्म 15 अप्रैल 1563 में हुआ था एवं 30 मई 1606 में वे शहीद हुए थे। अर्जन देव शहीदों के सरताज एवं शान्तिपुंज हैं। आध्यात्मिक जगत में गुरु जी को सर्वोच्च स्थान प्राप्त है। उन्हें ब्रह्मज्ञानी भी कहा जाता है। गुरुग्रन्थ साहिब में तीस रागों में गुरु जी की वाणी संकलित है। बता दें कि गुरु अर्जन देव सिखों के पांचवें गुरु थे। गुरु अर्जन देव जी शांत स्वभाव और कुशाग्र बुद्धि वाले थे। उनके शहादत दिवस के अवसर पर किरंदुल गुरुद्वारा सिंघ सभा कमेटी द्वारा नगर में राहगीरों को शर्बत पिलाई गई। इस अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष सुरेंदर सिंह, सचिव बंटी सिंघ अरोरा, संरक्षण राजेश संधू परमजीत सिंह, गुरमीत सिंह, कुलविंदर सिंग, विक्रम सिंग, गुरुमीत सिंग, शिव शर्मा, संदीप जैसवाल, गोल्डी धवन, लेखराज शर्मा, सोढ़ी विशेष रूप से उपस्थित थे।