Breaking News in Primes

लिओ क्लब के चुनाव संपन्न

0 160

लोकेशन ।। धामनोद

 

*लिओ क्लब के चुनाव संपन्न*

 

धामनोद – विश्वव्यापी सेवा संस्था लायंस क्लब इंटरनेशनल की संस्था लियो क्लब धामनोद एक्टिव की साधारण सभा में क्लब संचालक एवम सदस्यो की उपस्थिति में वर्ष 2024 25 के लिए सर्व सहमति से नवीन कार्यकारिणी में अध्यक्ष के रूप में लियो अशोक राठौड़ को एवं सचिव लियो संजय जैन कोषाध्यक्ष लियो दीपेश राठौर को चुना गया

लियो क्लब धामनोद का यह कार्य काल एक वर्ष के लिए होता है जिसमे स्वास्थ शिविर ,पर्यावरण संरक्षण,रक्त दान,जरूरतमंदों की मदद जैसे कई महत्वपूर्ण कार्य करेंगे

क्लब अध्यक्ष अशोक राठौड़ ने बताया कि यह वर्ष हम सब साथी मिलकर कार्य करेंगे जिससे नगर एवम डिस्ट्रिक वा माल्टिप्ल में धामनोद क्लब का नाम ऊंचा हो आप सभी सहयोग करे

सचिव लियो संजय जैन ने बताया कि क्लब 14 वर्षो से लगातार मानव सेवा में कार्य कर रहा हे और आगे भी करता रहेगा

इस अवसर पर कल्ब के सदस्य लियो विनोद पाटीदार ,हेमंत राठौड़ , चेतन अग्रवाल , नीरज जैन , सुनील भाऊ, अमित गुप्ता , अनुराग पाटीदार , धर्मेद्र कर्मा, पप्पू कर्मा,अमित नरिया , दिनेश गोस्वामी , अर्पित जैन , हंसराज पटेल , महादेव कर्मा , राकेश यादव , शैलेंद्र पटेल , उपस्थित थे

सभी साथियों ने मिलकर नई कार्यकारिणी को बधाइ एवं शुभकामनाएं दी

उक्त जानकारी सचिव लियो संजय जैन द्वारा दी गई

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!