लोकेशन कटनी जिला कटनी
संवाददाता सचिन तिवारी
*वाहन जांच के दौरान एक कट्टे कारतूस साथ आरोपी गिरफ्तार
*
कटनी – कटनी माधव नगर थाना क्षेत्र के मुख्य चौराहे पर पुलिस नें मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करतें हुए एक कार से दो युवकों कों एक कट्टा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया युवक तथाकथित हवाला कारोबारी सतीश सरावगी का पुत्र पीयूष सरावगी और उसका कार का ड्राइवर बताया जा रहा है। दोनों युवकों को कट्टा व एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना माधव नगर प्रभारी अनूप सिंह कों फोन पर सुचना मिली कि एक कार में दो युवक बैठें है जिनके पास अग्निशस्त्र होनें की सूचना मिलने पर माधव नगर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुखबिर के बताए अनुसार कार कों रोककर चैक किया गया जिस पर चैकिंग करने पर कार के अंदर बैठें दो युवकों से पूछताछ की गईं ड्राइवर के बगल से बैठें युवक पीयूष सरावगी की तलाशी लेने पर उसके पास से एक कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किया गया। पुलिस के द्वारा युवक कों गिरफ्तार कर थाने लाया गया जहाँ पर पकड़े गए युवकों के विरुद्ध माधव नगर पुलिस नें अवैध हथियार रखने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस यह भी जांच कर रही है की युवकों के पास कट्टा और कारतूस कहाँ से आया इस पर पुलिस जांच कर रही है ।