*मेधावी छात्र अभिभावक सम्मान समारोह*
कटनी – जिले में किड्स स्थित केयर ग्रुप ऑफ स्कूल के द्वारा आयोजित मेधावी छात्र सम्मान समारोह प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी 9 जून 2024 को किडस केयर हा. से. स्कूल में सम्पन्न होने जा रहा है। कटनी जिले के सभी शासकीय एवं अशासकीय M.P Board / CBSE Board के कक्षा 10 वी में 75% प्रतिशत और कक्षा 12 वीं में 85% प्रतिशत एंव अधिक अंक प्राप्त छात्रो एंव उनके अभिभावक का सम्मान किया जायेगा। स्कूल प्रबंधक ने जानकारी देते हुए बताया कि मेधावी छात्र और उनके अभिभावको का सम्मान होना है जिसमें छात्रो की अंक सूची की छायाप्रति 5 जून 2024 तक किड्स केयर हा. से. स्कूल तिलक कॉलेज रोड कटनी , हैप्पी इंटरप्राइजेज आजाद चौक कटनी, मनोहर बुक डिपो कैम्प कटनी, हरे माधव खिरहनी कटनी, आर. के. स्टेशनरी N.K.J कटनी एंव ओम शक्ति खिरहनी कटनी में जमा कर सकते है। 9 जून 2024 को शाम 6 बजे से यह सम्मान समारोह मुख्य अतिथियो के कर कमलो से प्रारंभ होगा। कटनी जिले को समस्त स्कूलो से उत्तीर्ण छात्र / छात्रो से अपील भी की जाती है कि वह 5 जून तक अपनी अंकसूची जमा कर 9 जून को अपने माता पिता के साथ किड्स केयर हा. से. स्कूल में अनिवार्य रूप से उपस्थित हो जिससे उनका सम्मान किया जा सके ।