Breaking News in Primes

वार्ड 5 के नलों से हो रही गन्दे मटमैले पानी की सप्लाई रहवासी परेशान शिकायत का जिम्मेदारों पर कोई असर नहीं

0 163

वार्ड 5 के नलों से हो रही गन्दे मटमैले पानी की सप्लाई रहवासी परेशान शिकायत का जिम्मेदारों पर कोई असर नहीं

 

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

 

 

रायसेन।रायसेन शहर के वार्ड 5 तिपट्टा बाजार रस्सू मियां वाली गली, बड़ा मन्दिर गली टांके मोहल्ला कड़का मोहल्ले में लंबे अरसे से नपा के सीमा क्षेत्र वार्ड 5 के नलों में गंदा मटमैला पानी प्रदाय किया जा रहा है।लोगों द्वारा नपा परिषद के जनप्रतिनिधियों असफरों से शिकायतें करने के बावजूद समस्या हल नहीं की जा रही है।

वार्ड क्रमांक 5 में पानी बहुत गंदा सप्लाई हो रहा है…अगर पानी के फिल्ट्रेशन पर इतनी राशि खर्च करने के बाद भी गंदा पानी पीने को नागरिक मजबूर हैं। तो नगरपालिका प्रबंधन की लापरवाही और गैर जिम्मेदाराना रवैया तो है ही ….. यह सम्मानित नागरिकों के मौलिक अधिकारों का भी हनन है।नगरपालिका प्रबंधन प्रशासन इस तरफ गंभीरता से ध्यान दे। ताकि नागरिकों को बीमार होकर किसी बड़ी समस्या का सामना न करना पड़े। अन्यथा सारी जिम्मेदारी और जबावदारी नगरपालिका प्रशासन की होगी।लोगों का कहना नपा की नलों में सप्लाई लाइन कई जगहों से लीकेज हो रही है।कुछ जगहों पर सप्लाई पाइप लाइन नालों नाली से होकर गुजरी है।इस संबंध में नपा सीएमओ सुरेखा जाटव का कहना है कि नलों में गंदे मटमैले पानी सप्लाई की शिकायतें मिल रही है। सप्लाई पाइप लाइन की जल्द मरम्मत करवा दी जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!