बरसात के दिनों में कॉलोनियों में फिर भरेगा पानी,नपा की 57 अवैध कालोनियों पानी निकासी के प्रबंध नहीं कई कॉलोनियों में नालियां ही नहीं बनीं
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
रायसेन ।शहर में तीनों सड़कों पर अवैध कॉलोनियां …..नपा परिषद में 57 कॉलोनियों के अवैध से वैध करने की प्रक्रिया दो साल से फाइलों में अटकी
रायसेन में सांची रोड़ स्थित वीआईपी कॉलोनी शांति नगर कॉलोनी वार्ड 4 रामपुर की कॉलोनियां भारत नगर फेज 2 और भोपाल रोड़ संजय नगर रोड के बीच में फैज बाग की जमीन है लिहाजा यहां विस्तार सीमित है, जबकि भोपाल रोड़ दरगाह मजार रोड पर काफी बसाहट हो चुकी है।सागर भोपाल स्टेट हाइवे के आगे मकान, कॉलोनियां बन रही हैं। गोपालपुर सांची रोड पर कई खनपुरा सहित आधे दर्जन गांव कॉलोनियों से जुड़ चुकी हैं। क्षेत्र में करीब 100 से अधिक अवैध कॉलोनियां चिंहित की जा चुकी हैं लेकिन आज तक जिला प्रशासन किसी भी कॉलोनाइजर पर ठोस कार्रवाई नहीं कर पाया है। भू माफिया क्षेत्र की सरकारी जमीन पर कब्जा से भी पीछे नहीं हटते।
अवैध कॉलोनियों में घर बनाकर सड़क, बिजली, पानी व नाली के लिए लोग परेशान….
ये परेशानियां हो रहीं-
निकासी न होने से खाली प्लॉटों में गंदगी एकत्रित हो रही।
बारिश के पानी निकासी की व्यवस्था नहीं।
कॉलोनियों में पानी की समस्या।
कई कॉलोनियों में विद्युत पोल नहीं, पोल हैं तो ट्रांसफार्मर नहीं।
कच्ची सड़कों से परेशानी।
निकायों में समस्याओं के ढेर लगे।
निकाय व जिला प्रशासन का कार्रवाई में रूचि न लेना।
ये बात सही है कि अवैध कॉलोनियों के कारण बिजली, पानी, सड़क व नाली को लेकर नपा पर ज्यादा दबाव पड़ता है। नपा के पास सीमित संसाधन हैं। जिला प्रशासन ने जो 57 अवैध कॉलोनियों की लिस्ट जारी की थी वह पुरानी थी। जांच में पता चला कि ये कॉलोनियां विकसित करने वाले कई बाहर चले गए, कोई जीवित नहीं है। अब फिर से सर्वे कराएंगे और अवैध कॉलोनियां विकसित करने वालों पर कठोर कार्रवाई करेंगे।सविता जमना सेन नपाध्यक्ष रायसेन
रायसेन शहर और नपा सीमा क्षेत्र में फैले अवैध कॉलोनियों में लोगों ने बातों में आकर प्लॉट-मकान तो ले लिए, लेकिन अब उन्हें नाली-सड़क, बिजली और पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए परेशान होना पड़ रहा है।