बुरहानपुर जिलें के ग्रामीण क्षेत्र में भीषण जल संकट
लोग तरस रहे बंद बूंद को वही मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री तक पहुंचा रहे ईई झूठी रिपोर्ट
मनीष कुमार राठौर 8109571743
भोपाल / बुरहानपुर । मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिलें में नल जल योजना और जल जीवन मिशन सिर्फ कागजों में चल रहा है जिसका जीता जागता सबूत है पानी के लिए कई मीटर दूर से पानी लेट ग्रामीण । बुरहानपुर के पीएचई ईई प्रताप सिंह बुंदेला की कार्यप्रणाली का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते है की यह पर लोग बूंद बूंद के लिए तरस रहे है । और अधिकारी मोहदाय के पास इतना भी समय नहीं है वहा ग्रामीण क्षेत्र का दौरा कर समस्या का समाधान करें, अपको बता दे की बुरहानपुर जिला देश का ऐसा पहला जिला है जहा पर सभी घर में पानी पहुंचने का दावा किया गया, जबकि कहानी इसके विपरित है जिलें में ऐसे बहुत से गांव है जहा पर घटिया निर्माण कर योजना को भ्रष्टाचार की भेट चढ़ा दिया गया ।
बुरहानपुर जिले में 129 करोड़ रुपयों की लागत से 254 गांवों में यह योजना स्वीकृत है. कागजों पर इसे शत- प्रतिशत लागू बता दिया है,लेकिन धरातल पर हकीकत कुछ और ही है. जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर बसे आदिवासी बहुल क्षेत्रों में 15 से 20 गांव हैं, जहां पर नल जल योजना की वास्तविकता सामने दिखाई दी. इन गांवों में प्रधानमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट घर -घर नल -जल योजना पूरी तरह से फेल साबित हो रहा है ।
क्या है योजना
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने इसपर सबसे पहले ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘बुरहानपुर के सभी नागरिकों को बधाई। अगस्त 2019 में सिर्फ 37 फीसदी घरों से तीन साल से भी कम समय में 100 फीसदी तक, मध्य प्रदेश का बुरहानपुर देश का पहला हर घर जल प्रमाणित जिला बन गया है।’ बुरहानपुर में नल जल जीवन मिशन के अंतर्गत 215 ग्रामों हेतु 214 योजनाएं 129.42 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्राप्त कर 72 आरसीसी उच्च गुणवत्ता युक्त टंकियों का निर्माण, 107 संपवेल निर्माण और 646 किलोमीटर की पाइप लाइन बिछाकर ग्रामीण क्षेत्र में निवासरत ग्रामीणों को नल से शुद्ध और स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाया जा रहा है।
क्या कहना है ।
सवाल के लिए मिलने गए तो बोले अभी आता हूं, फिर मोबाईल बंद कर लिए । पत्रकार के सवाल से भागते नजर आए ।
पीएचई ईई प्रताप सिंह बुंदेला बुरहानपुर
अगले अंक में देखिए
बुरहानपुर में पीएचई विभाग ने भाटिया निर्माण की सारी हदें की पार
हर घर जल योजना के नाम पर नल से निकल रही हवा