स्वच्छता अभियान की शिवरीनारायण नगर में उड़ रही धज्जियाँ, महानदी किनारे व नगर में अब भी खुले में शौच कर रहे लोग
स्वच्छता अभियान की शिवरीनारायण नगर में उड़ रही धज्जियाँ, महानदी किनारे व नगर में अब भी खुले में शौच कर रहे लोग
शिवरीनारायण:-नगर पंचायत परिषद द्वारा नगर को ओडीएफ बनाए जाने के बाद से लोगों को जागरुक कर शौचालय तो बनवाए गए लेकिन ऊसका उपयोग करने के लिए लोग ध्यान नही देते और खुले में शौच के लिए निकल पड़ते है पूर्व में जब अध्यक्ष संजय अग्रवाल हुआ करते थे तब शौच जाने वालों पर लगातार जुर्माना लगाया जाता था लेकिन अब नगर अध्यक्ष की कमान अंजनी तिवारी संभाल रही है लेकिन स्वच्छता की ओर उनका ध्यान नही है तभी तो लोग आज भी महानदी किनारे हो या सेठीनागर, वार्ड न.1 और नगर के कई अन्य वार्डो में आज भी लोग खुले में शौच कर रहे हैं लेकिन उन्हें रोकने टोकने वाला कोई नही है, नगर पंचायत शिवरीनारायण को खुले में शौच मुक्त करने के लिए किसी भी अधिकारी का ध्यान नही जा रहा हैं। अगर नगर में समय-समय पर जागरुकता शिविरों का आयोजन होता तो लोग खुले में शौच नही जाते लेकिन इस ओर कोई ध्यान नही दे रहा है।
खुले में शौच: आखिर क्यों नहीं बदलती यह प्रवृत्ति?
एक ओर जहाँ वृद्ध पुरुष एवं महिलाएँ शौचालय का उपयोग करते हैं वहीं युवा और अधेड़ पुरुष खुले आज भी शौच जाना पसन्द करते हैं। पुरुष और महिला में तुलना करने पर पाया गया कि ज़्यादातर पुरुषों का रुझान खुले में शौच की तरफ होता है तो महिलाएँ अपनी लज्जालु स्वभाव के कारण शौचालय के उपयोग को प्राथमिकता देती हैं।
सुबह-शाम निकल पड़ते है लोग शौच के लिए नदी के किनारे जाते देखे जा सकते हैं लोग नगर में तमाम लाभार्थी ऐसे भी हैं जिन्होंने प्रोत्साहन राशि लेकर शौचालय का निर्माण तो करा लिया, लेकिन उसका उपयोग शौच करने के ताला बंद कर रखते है। नगर में लोगों को शौचालय का प्रयोग करने के लिए प्रेरित नही किया जा रहा है। धार्मिक नगरी होने के बावजूद खुले में शौच का चलन निरंतर जारी है। इसके लिए अभियान चलाकर लोगों को इससे होने वाली हानियों के प्रति सचेत किया जाना चाहिए और नही मानने पर नगर पंचायत को जुर्माना की कार्यवाही करने चाहिए लेकिन इस और किसी का ध्यान नही है।