गोंगांव थाना प्रभारी के द्रारा अपनी टिम को लेकर विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर जनता को जागरूक किया गया
खरगोन जिले से गोल टाइम अय्युब ख़ान
खरगोन जिले के गोंगांवा थाना प्रभारी दिनेश सौलकी द्रारा अपनी पुलिस टिम को लेकर शासन प्रशासन के दिशा-निर्देशों पर आज विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर दिनांक 31/5/2024 को गोगांवा कस्बे में बस स्टैंड यात्री प्रतीक्षालय बसो में आटो पर पंपलेटस लगाया गया ओर प्रसार के माध्यम से जनता को जागरूक किया नशा न करें न दुसरो को करने दे जैसे कि तंबाकू सिगरेट बिडी पाऊच का सेवन न करें न दुसरो को करने थाना प्रभारी दिनेश सौलकी द्रारा अपनी पुलिस टिम वह जनता को नशा न करने की शपथ भी दिलाई गई मिडिया कर्मिय अय्युब ख़ान ने थाना प्रभारी से चर्चा करते हुए जानकारी ली गई