विशव तम्बाकू निषेध दिवस के उपलक्ष्य में टांडा बरूड़ थाना प्रभारी द्रारा अपनी टिम को लेकर नगर बरूड़ में पैदल मार्च निकाला गया गया और जनता को जागरूक किया गया
विशव तम्बाकू निषेध दिवस के उपलक्ष्य में टांडा बरूड़ थाना प्रभारी द्रारा अपनी टिम को लेकर नगर बरूड़ में पैदल मार्च निकाला गया गया और जनता को जागरूक किया गया
खरगोन जिले से गोल टाइम अय्युब ख़ान
आज विशव तम्बाकू निषेध दिवस पर खरगोन जिले के थाना टांडा बरूड़ के थाना प्रभारी रितेश यादव द्रारा अपनी पुलिस टिम को लेकर शासन प्रशासन के दिशा-निर्देशों पर आज नगर बरूड़ में विशल तम्बाकू निषेध दिवस पर थाना प्रभारी सहित थाना स्टाफ द्रारा नगर बरूड़ में पैदल मार्च निकाला गया बस स्टैंड बावनी चौंक पान दुकान एवं भिड वाले स्थानों पर नशा मुक्ति के संबंध में पैदल मार्च निकाला कर जगह जगह पर राहगीरों को एवं बस स्टैंड पर उपस्थित व्यक्तियों वह युवाओं को नशे से दूर रहने की सलाह दी गई और नशा खुद भी नहीं करे न दुसरो को करने दे नशे से होने वाले नुकसानों से बचे जैसे कि तंबाकू सिगरेट बिडी पाऊच शराब यह बहुत ही खतरनाक चिजे है अपने स्वास्थ्य का खयाल रखना जरूरी है खुद भी बचे दुसरो को भी बचाये थाना प्रभारी रितेश यादव दल बल के साथ पुरे नगर बरूड़ में पैदल मार्च निकाला गया इसी के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया और अपने थाना परिसर पर अपने पुलिस स्टाफ के बिच शपथ ली गई न नशा करेंगे न दुसरो को करने देंगे