आदिवासी छात्राओं के दुष्कर्मियों को कठोर (फांसी) की सजा मिले—सुमन
कॉलेज प्रबंधन पर न्यायिक जांच कार्यवाही की रखी मांग।
मुख्यमंत्री को लिखा आग्रह पत्र, एसआईटी टीम गठन के लिए जताया आभार।
पराइ संदेश मझौली (राहुल)
हाल ही में घटित सीरियल रेपिस्ट साइबर अपराध जिसमें अपराधी द्वारा मैजिक कॉल ऐप के जरिए मोबाइल में आवाज बदल कर कॉलेज की मैडम बन स्कॉलरशिप के फार्म में दस्तक करने एवं कुछ दस्तावेज मंगाए जाने को लेकर जिले के शासकीय कॉलेज में पढ़ने वाली आदिवासी बालिकाओं को षडयंत्र पूर्वक झांसे में लेकर उन्हें एकान्त खंडहर मकान में ले जाकर दुष्कर्म जैसी घटना को अंजाम देते हुए उनके मोबाइल छीन लिया करता था। घटना कारित सर्मसार कर देने वाला यह अमानवीकृत लोगों के दिल को झकझोर कर रख दिया है। जिससे छुब्ध समाजसेवी, जनप्रतिनिध नेता,खुल कर किए गए अपराध की कडी निंदा करते हुए आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाए जाने की मांग कर रहे है। इसी कड़ी में जिला पंचायत सीधी वार्ड क्रमांक 10 ताला से निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य नौढिया मझौली निवासी सुमन डॉ मनोज कोल सभापति गौ संरक्षण समिति द्वारा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री को आग्रह पत्र लिखकर त्वरित कार्यवाही कराए जाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आरोपियों को कठोर से कठोर सजा हो सके तो फांसी दिलाए जाने के लिए आग्रह किया गया है साथ ही कॉलेज प्रबंधन जहां छात्राएं अध्यनरत थी समय रहते स्कॉलरशिप नहीं मिल पाई जिसके कारण छात्राएं आरोपियों के शिकार हुई है। कॉलेज प्रबंधन की न्यायिक जांच करायें जाने तथा कार्यवाही की मांग की गई है।
मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को सौंपे गए आग्रह पत्र में वर्णित किया गया है कि विगत दिनों जिले में कॉलेज में पढ़ने वाली कई आदिवासी छात्राओं के साथ अमानवीय कृत्य सीरियल दुष्कर्म का मामला सामने आया है मानवता को सर्मसार कर देने वाली इस घटना की घोर निन्दा करती हूं। साथ ही मामला प्रकाश में आते ही आपके द्वारा संवेदनशीलता पूर्वक लिए गए एक्शन जिसके कारण जवाबदार अधिकारी गणों द्वारा त्वरित जांच कार्यवाही किया जाकर आरोपियों को गिरफ्तार जेल भेजा गया है। एसआई टी टीम द्वारा संतोषजनक जांच कार्यवाही जारी है।धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आपसे आग्रह करती हूं कि इस सीरियल रेपिस्ट काण्ड में शामिल आरोपियों को कठोर सी कठोर हो सकें तो फांसी की सजा दिलाई जाए ताकि ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो। तथा पीड़ित छात्राएं संजय गांधी महाविद्यालय सीधी की नियमित छात्राएं है। जिन्हें समय रहते छात्रवृत्ति नहीं मिल पाई। जिसके कारण आरोपियों स्कॉलरशिप दिलाए जाने के लिए मोबाइल में मैजिक कॉल ऐप के जरिए कॉलेज की मैडम बन षडयंत्र पूर्वक मानवता को सर्मसार कर देने वाली घटना को अंजाम दिया गया है। कॉलेज प्रबंधन पर समय रहते स्कॉलरशिप ना दिलाए जाने की समुचित न्यायिक जांच कार्यवाही कराए जाने तथा दोषी पाए जाने पर कॉलेज के प्रशासनिक अधिकारियों कर्मचारियों के खिलाफ थाने में प्रकरण पंजीबद्ध कराया जाकर कठोर सी कठोर कार्यवाही की जाए