लोकेशन कटनी
जिला कटनी
संवाददाता सचिन तिवारी
*सड़क हादसे में वृद्ध ने खोया आपना पैर , कटे पैर को लेकर पहुंचा जिला अस्पताल*
कटनी – तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने एक साईकल में सवार वृद्ध के पैर को कुचल दिया। जिससे वृद्ध नें अपना बाया पैर खो दिया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार राम नरेश लोनी पिता नारायण लोनी उम्र लगभग 65 वर्ष निवासी रोहनिया खुर्द थाना अमदरा जिला सतना अमदरा से ग्राम रोहनिया साईकल से आ रहे थे ।रोहनिया गांव के समीप सुरवा मोड़ के पास एक तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने कुचल दिया है। हादसे में वृद्ध। ने अपना बाया पैर खो दिया है। राहगीरों की मदद से घायल वृद्ध को अमदरा स्वास्थ केंद्र लेकर पहुचे । घायल वृद्ध को कटनी जिला अस्पताल रिफर किया गया ।जहाँ उनका इलाज चल रहा है।