Breaking News in Primes

घर के बाड़े में छुपाकर रखी थी सागौन की सिल्लियां वन अमले ने की जब्त 

0 159

घर के बाड़े में छुपाकर रखी थी सागौन की सिल्लियां वन अमले ने की जब्त

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

 

 

रायसेन।वनरेंज बेगमगंज के तहत वनरेंज अरविंद कुमार अहिरवार ने मुखबिर की सूचना पर वन अमले द्वारा लगातार कार्रवाई के बावजूद सागौन के लकड़ी तस्कर गिरोह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं।एक बार फिर यह मामला हिनोतिया बमनई सामने आया है।जहां पर वन अमले ने जब दविश दी तो घर के बाड़े में लकड़ी तस्करों ने छुपाकर रखी थीं तो अमले की आंखें फ़टी के फ़टी रह गई।दविश देकर वन अमले ने सागौन लकड़ी की सिल्लियां जब्त कर पिवार काटने की कार्रवाई की।वनरेंजर अरविंद कुमार अहिरवार ने बताया कि हिनोतिया बमनई निवासी ब्रजेन्द्र सिंह दांगी द्वारा अवैध रूप से सागोन के पेड़ों की कटाई कर सिल्लियां घर के बाड़े में छुपाकर रखी थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!